अपना उत्तराखंड

Haridwar: सीडीओ हरिद्वार ने आगामी नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों की जिम्मेदारी की तय

Spread the love

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में आगामी नगर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विकास भवन के सभागार में नोडल एवं प्रभारी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी ने आगामी नगर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए साथ ही जितनी भी टेंडर प्रक्रिया विलम्बित है वो समय से कर ले, जितने भी विभागों को जिम्मेदारी दी गई है वह समय रहते हुए पूरी कर लें और पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर वहां पर जो भी कमियां है जिसकी सूचना लिखित में अपने उच्चाधिकारियों को दे दें। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने समस्त नोडल, सह नोडल अधिकारिकयों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहकर अपनी-अपनी तैयारी पहले से ही कर लें, नगर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन-2024 की तिथि की कभी भी घोषणा संभावित है, इसलिए अधिकारी अपनी तैयारी पूर्ण कर रखें।

मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में निर्वाचन सम्पादन कराने हेतु टीम भावना से कार्य करना आवश्यक है इसलिए अधिकारी एवं विभाग आपसी समन्वय से कार्य करेंगे तथा निर्वाचन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु योजना तैयार करें कार्यों की प्रभावी मॉनिटिरिंग करेंगे तथा वहां पर समुचित व्यवस्थाएं गाईड लाईन के अनुसार सम्पादित कर ली जाएं ताकि अपनी व्यवस्था और अच्छी बन सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, परियोजना निदेशक के एन तिवारी, एसडीएम लक्सर गोपाल चौहान, एएसपीडी नलिनीत घिल्डियाल, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, डीआईसी उत्तम कुमार तिवारी, एआरटीओ नलिनी ध्यानी, पीडब्लूडी एई दीपक एवं समस्त जनपदीय अधिकारी मौजूद थे।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button