Roorkee: रुड़की के ईदगाह चौक स्थित एक अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने कांटा हंगामा
रुड़की। ईदगाह चौक के पास स्थित एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन चिकित्सकों पर कारवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। वहीं हंगामा होने के बाद अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ मौके से फरार हो गए।
बताया गया है कि मूलरूप से सहारनपुर एवं वर्तमान में भगवानपुर निवासी रविंद्र ने अपनी पत्नी पूजा को डिलीवरी होनी थी उसके लिए वह सुबह करीब सात साढ़े सात के आसपास सिविल अस्पताल पहुंचा लेकिन वहां चिकित्सक न होने की बात कही गई जैसे ही वह वापस लौटने लगा तो वहीं बाहर की ओर बैठा एक युवक उन्हें मिला और डिलीवरी के लिए ईदगाह चौक स्थित डायमंड अस्पताल में ले जाने की बात कही उसके कहने पर रविंद्र अपनी पत्नी को डायमंड अस्पताल ले आया और उसे इस अस्पताल में भर्ती करवाया था। रविंद्र के अनुसार चिकित्सकों ने आराम से डिलीवरी करवाने की बात कही थी और उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया।
रविंद्र के अनुसार डिलेवरी के दौरान ही चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि महिला को दौरे पड़ रहे हैं और वह उसे किसी हायर सेंटर ले जाए। परिजनों के अनुसार उन्होंने एम्बुलेंस आदि का इंतजाम शुरू किया और वह इससे पहले वह कुछ और सोच पाते तब तक महिला की मौत की जानकारी उन्हें दे दी गई। परिजनों की माने तो चिकित्सकों ने डिलीवरी के दौरान लापरवाही की है और कोई गलत दवाई दी है जिसके कारण महिला की मौत हो गई। वहीं हंगामे की सूचना पाकर अस्पताल में पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत करने का प्रयास किया। खबर लिखे जाने तक परिजन चिकित्सकों पर कारवाई की मांग को लेकर अड़े थे। परिजनों की मांग थी कि अस्पताल का लाइसेंस निरस्त किया जाए और चिकित्सकों पर कानूनी कारवाई हो। वहीं हंगामा होता देख अस्पताल चिकित्सक और स्टाफ मौके से फरार हो गए।