Dehradun: नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। 17 नवंबर को विकासनगर निवासी महिला द्वारा थाने आकर शिकायत दर्ज करायी कि समद पुत्र शकील निवासी खाता खेड़ी सहारनपुर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी ग्राम कुंजा थाना विकासनगर जनपद देहरादून द्वारा उनकी नाबालिक पुत्री का स्कूल से आते-जाते समय पीछा किया गया तथा रात्रि में उनकी पुत्री के शौच के लिए जाते समय उसे जबरदस्ती पकडकर उसे डरा धमकाकर उसके साथ बलात्कार कर उसकी अश्लील फोटो व विडियो बनायी गई तथा घटना के बारे में किसी को बताने पर उनकी पुत्री को जान से मारने की धमकी दी गई। उसके द्वारा अश्लील विडियो एवं फोटो वायरल करने तथा उनकी पुत्री को बदनाम करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल अभियुक्त समद पुत्र शकील के विरुद्ध पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में सुरागरसी/ पतारसी कर जानकारी एकत्रित करते हुए 18 नवंबर की रात्रि में आरोपी अब्दुल समद को खाता खेड़ी कच्चे रास्ते पर खलीफा की चाय की दुकान के पास थाना मण्डी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विकसित पंवार, चौकी प्रभारी कुल्हाल, महिला उप निरीक्षक दीपा शाह, अपर उप निरीक्षक नौशाद अंसारी, कांस्टेबल गौरव शामिल रहे l





