अपना उत्तराखंड

Nainital: लाखो के चोरी किये जेवरात और अन्य कीमती सामान के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

Spread the love

नैनीताल। जनपद के काठगोदाम थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 37, दमुवाढूंगा में 16 नवंबर 2024 को किशन राम के घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के बहुमूल्य जेवरात, घरेलू सामान, गैस सिलेंडर और नगदी चोरी कर ली थींl जिसको लेकर पीडित द्वारा तहरीर दी गईl तहरीर के आधार पर चोरी का मामला थाना काठगोदाम में एफआईआर पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन और सख्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक क्राइम/नगर हरबंश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने गहन जांच और सटीक सुरागरसी करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों गौरव कुमार (25 वर्ष) और बबलू आर्या (28 वर्ष) को वृद्धा आश्रम के पास चौफला से गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और पूर्व में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इस बार वे चोरी का सामान लेकर लखनऊ भागने की फिराक में थे।

बरामदगी-
02 अदद गलोबन्द (सोने के)
03 अदद मंगलसूत्र (सोने के)
02 अदद नथनी (सोने की)
01 अदद अंगूठी (सोने की)
01 अदद कर्णफूल (सोने का)
01 अदद नोज पिन (सोने की)
01 जोड़ी पाजेब (चांदी की)
01 अदद घड़ी
02 अदद गैस सिलेंडर (भारत कंपनी)
01 एलसीडी (सैमसंग)

कीमत-
लगभग 7,90,000 रुपये

पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष दीपक विष्ट
उप-निरीक्षक अरुण सिंह राणा
उप-निरीक्षक कृपाल सिंह
कांस्टेबल अशोक रावत
कांस्टेबल भानू प्रताप ओली
कांस्टेबल भुवन चन्द्र

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button