अपना उत्तराखंड
Roorkee: 3 नशेड़ी बाराती पहुंचे हवालात, आतिशबाजी के नाम पर बुलेट से फोड़े जा रहे थे पटाखे
कलियर। शादियों का सीजन और आतिशबाजी न हो भला ऐसा कैसे हो सकता है परन्तु कुछ असमाजिक तत्व आतिशबाजी के नाम कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि आमजन सहित बाराती भी उनसे परेशान हो जाते हैं।
कुछ ऐसा ही कल धनौरी कलियर क्षेत्रांतर्गत एक बारात के दौरान देखने को मिला जहां पर 03 युवक नशे की हालत में आतिशबाजी के नाम पर बुलेट के साइलेंसर से पटाखे छुड़ा रहे थे।
स्थानीय जनता की परेशानी को देखते हुए कलियर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बुलेट चालक को ड्रिंक एंड ड्राइव व बुलेट पर सवार अन्य 02 युवकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। साथ ही बुलेट का बिना हेलमेट, ड्रिंक एंड ड्राइव, ट्रिपल राइडिंग व मोडिफाइड साइलेंसर की धाराओं में लंबा चौड़ा चालान कर बुलेट सीज की गई।