Uttarakhand: उत्तराखंड के नए डीजीपी बने दीपम सेठ

देहरादूनl उत्तराखंड में पुलिस विभाग की कमान 1995 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अफसर दीपम सेठ को सौंपी गईl डीजीपी दीपम सेठ से पहले लगभग एक साल से उत्तराखंड पुलिस की कप्तानी संभाल रहे थे अभिनव कुमार, जो 1996 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं, अभिनव कुमार ने लगभग एक साल तक पुलिस विभाग की कमान संभाली और इस दौरान उत्तराखंड पुलिस ने अपने इकबाल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचायाl अभिनव कुमार की कप्तानी में उत्तराखंड पुलिस ने अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसा।
हरिद्वार में बाबा तरसेम हत्याकांड और ज्वैलरी शॉप डकैती जैसे मामलों में पुलिस की शानदार कार्रवाई देखने को मिली। हरिद्वार पुलिस ने इन कुख्यात अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर कर जनता के बीच सुरक्षा का भरोसा कायम किया। इसके अलावा, देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जैसे क्षेत्रों में पुलिस एनकाउंटर के बाद कई बदमाशों को दबोचने में कामयाब रही साथ ही बड़ी कार्रवाइयों के तहत पुलिस ने न केवल अपराधियों को दबोचा, बल्कि ड्रग्स के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया।
“ड्रग्स फ्री देवभूमि” के लक्ष्य को लेकर चलाए गए अभियानों ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए। दीपम सेठ की बात की जाए तो दीपम सेठ, जो अपने दृढ़ निर्णय और प्रशासनिक कौशल के लिए जाने जाते हैं, के नेतृत्व में पुलिस विभाग और भी मजबूती से कार्य करेगा, ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं। जनता में सुरक्षा और विश्वास बनाए रखना और अपराध पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकताओं में होगा। उत्तराखंड पुलिस के शानदार इतिहास को देखते हुए नए डीजीपी के कार्यकाल से राज्य के नागरिकों को और बेहतर सुरक्षा और सेवा की उम्मीदें हैं।