अपना उत्तराखंड
Uttarakhand: चोरी की घटना के 10 हजार का ईनामी अपराधी टनकपुर क्षेत्र से गिरफ्तार, 2 अपराधी पूर्व में अमृतसर, पंजाब तथा लोहाघाट क्षेत्र से किये जा चुके गिरफ्तार
चम्पावत। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशानुसार वांछित/पुरूस्कार घोषित अपराधियों की धरपकड़ हेतु सम्पूर्ण राज्य में अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के क्रम में अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में वांछित/पुरूस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में जनपद चम्पावत के थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 04.12.2024 को वादी संदीप कुमार निवासी लोहाघाट द्वारा सूचना दी गयी कि उसका कीमती सामान (चांदी के जेवर) अपने कार्यस्थल नगर पालिका बारात घर में सुरक्षित रखे गये थे जिन्हे हिमांशु शर्मा उर्फ तोता पुत्र राजपाल शर्मा, निवासी वार्ड न.-1, शारदा चुंगी, थाना टनकपुर, जनपद चम्पावत जो कि चम्पावत व लोहाघाट में टेन्ट हाउस में लेबरी का कार्य करता है, के द्वारा चोरी किया गया है।
उक्त सूचना पर थाना लोहाघाट में मुकदमा पंजीकृत कर उप निरीक्षक कुन्दन सिंह बारो, थाना लोहाघाट के नेतृत्व में विवेचना जारी की। पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी-पतारसी करने के उपरान्त जब उक्त अभियुक्त के घर में दबिश दी गयी तो उक्त अभियुक्त घर पर नही पाया गया। अभियुक्त हिमांशु शर्मा उर्फ तोता निरन्तर फरार चल रहा था तथा अपनी पहचान छुपा रहा था। पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्यवाही के उपरान्त भी जब उक्त अभियुक्त फरार था तो दिनांक 12.02.2024 को पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार उक्त अभियुक्त को वांछित घोषित किया गया। उक्त के उपरान्त भी जब अभियुक्त प्रकाश में नही आया तो दिनांक 05.10.2024 को उक्त अभियुक्त के विरूद्ध जनपद स्तर से 10,000/रू0 का ईनाम घोषित किया गया ।
अभियुक्त हिमांशु शर्मा उर्फ तोता पुत्र राजपाल शर्मा उपरोक्त के विरुद्ध न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चम्पावत द्वारा दिनांक 10/04/24 को एनबीडब्ल्यू व दिनांक 12/11/2024 को न्यायालय द्वारा अभियुक्त हिमांशु उपरोक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 82 ८०प्र०सं० की आदेशिका जारी की गयी थी। पुलिस टीम की लगातार कार्यवाही के उपरान्त दिनांक 25.11.2024 को थाना लोहाघाट पुलिस टीम द्वारा एसओजी चम्पावत की मदद से बिचई तिराहे से 50 मीटर पहले टनकपुर, कोतवाली टनकपुर, जनपद चम्पावत से गिरफ्तार किया गयाl जनपद पुलिस द्वारा 02 ईनामी अपराधियो को पूर्व में अमृतसर, पंजाब तथा लोहाघाट क्षेत्र से गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में निरीक्षक अशोक कुमार सिह (थाना लोहाघाट)।, उ.नि.मनीष खत्री (प्रभारी एसओजी), उ.नि. कुन्दन सिह बोरा (थाना लोहाघाट), हे.का.हेमन्त लूट्ठी (थाना लोहाघाट), का. नवल किशोर (एसओजी चम्पावत), का. विनोद जोशी, सर्विलांस सैल, चम्पावत शामिल रहे l