अपना उत्तराखंड

Roorkee: ब्लाइंड ‘महिला’ मर्डर केस का खुलासा, कर्जदार महिला ही निकली 54 वर्षीय अधेड़ महिला की हत्यारी

Spread the love

रुड़की। 25 नवंबर को कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत चौकी सोत बी के सती मोहल्ले के एक घर में 55 वर्षीय अधेड़ महिला का लहूलुहान शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। जिसपर पुलिस के आला अधिकारियों समेत फॉरेंसिक टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई।

घटना की संवेदनशीलता की दृष्टिगत मृतक महिला के परिजन (पुत्र) दीपक कुमार पुत्र घनश्याम निवासी सती मोहल्ला रुड़की द्वारा कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

महिला संबंधी अपराध के प्रति गंभीर एसएसपी

महिला संबंधी अपराधों के प्रति बेहद गंभीर जनपद पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह एवं सीओ रुड़की नरेंद्र पंत से समय-समय पर मामले की जानकारी ली एवं काम कर रही टीमों से सीधे वार्ता कर उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए इन सबके परिणाम स्वरुप ब्लाइंड मर्डर केस का सफलतापूर्वक खुलासा संभव हो सका।

मृतका व आरोपी महिला के बीच क्या था संबंध

मृतका ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी आरोपी महिला अपने किसी परिचित के माध्यम से ब्याज पर पैसे लेने के लिए मृतका के घर पर आई थी वहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई जो जल्दी ही जान पहचान में बदल गई।

क्या थी हत्या की वजह

आरोपी महिला रुबीना मच्छी मोहल्ला रुड़की में अपने परिवार के साथ रहती थी जिसका पति पत्थर टाइल्स का काम करता है। महिला रुबीना 06 साल से लोन लेने एवं अन्य लोगों को लोन दिलवाने में बिचौलिये का काम करती थी। रुबीना द्वारा 02 साल से महिलाओं का एक समूह बना रखा था जिनको आवश्यकतानुसार अपनी जिम्मेदारी पर लोन दिलवाती थी जिसके एवज में प्रत्येक मदद वाली महिला से 500 – 500 ₹ कमीशन लेती थी।

आरोपी महिला रुबीना द्वारा खुद के लिए 04 बैंकों से लोन भी ले रखा था। आरोपी रुबीना ने इकरा नाम की औरत की आईडी से भी 01 लाख का लोन लेकर अपने परिचित सगीरन को दिया था परन्तु कुछ समय बाद सगीरन की मृत्यु होने के कारण उसकी किस्त भी आरोपी महिला को देनी पड़ रही थी।

उक्त किस्त व खुद के द्वारा लिए गए अन्य लोन की किस्तों के बोझ तले दबी महिला रुबीना पैसा वापस न कर पाने के कारण व तकादा करने वालों के बार बार घर में आने से परेशान थी।

कर्ज के तले दबे महिला ने रची साजिश

मृतका रेखा से ब्याज पर पैसे लेने के दौरान आरोपी महिला रुबीना ने कई दिनों की आपसी बातचीत एवं घर के हालात देखकर भली भांति पता कर लिया था कि मृतका रेखा दिन में अकेले रहती है, बीमार है चलने में दिक्कत है, जिसके पास मोटा पैसा है। घटना वाले दिन भी रुबीना, मृतका से ब्याज पर पैसे लेने का बहाना करते हुए गलत नीयत से घर में आई थी। घटना वाले दिन मृतका रेखा से ब्याज पर पैसे लेने व उसको बातों में उलझा कर मौका देखकर रुबीना द्वारा मृतका रेखा के सर पर पाइप रिंच से लगातार 3 – 4 तगड़े वार कर महिला रेखा को मौत के घाट उतार दिया उसके बाद मृतका के गले में टाइट चुन्नी बांधकर घटना को भ्रमित करने का भी प्रयास किया और घर से ज्वैलरी व नगदी लेकर चुपचाप फरार हो गई।

कौन है मृतका

मृतका का नाम रेखा है जो कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत सत्ती मोहल्ला रुड़की में रहती थी, जिसके 03 बच्चे हैं जो अंबाला पंजाब में रहते हैं एवं पति सब्जी की ठिया लगाकर बच्चों का पालन पोषण करता है।

कैसे पकड़ी गई आरोपी रुबीना

घटना के बाद खुलासा के लिए लगी पुलिस टीमों द्वारा 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाले गए एवं घटनास्थल के आसपास 100 से अधिक लोगों से जानकारी/मालूमात एवं अन्य एकत्रित की गई जानकारियों के आधार पर संदिग्धता के आधार पर आरोपी ‘रुबीना’ को पुलिस चौकी “सोत-बी” बुलाया गया जहां पुलिस के पूछे गए अकाट्य प्रश्नों का रुबीना के पास कोई जवाब नहीं था जिस पर कारण गिरफ्तारी बताते हुए रुबीना को नियमानुसार हिरासत पुलिस लिया गया।

कप्तान का नेतृत्व एवं हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की सराहना

महिला के ब्लाइंड मर्डर केस का मात्र 72 घंटे के भीतर सफल खुलासा करने पर स्थानीय जनता द्वारा कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सधे हुए नेतृत्व एवं हरिद्वार “रुड़की” पुलिस की दिन रात की गई मेहनत की सराहना करते हुए कार्यशैली की प्रशंसा की गई।

नाम पता महिला अभियुक्ता

रुबीना पत्नी नौशेर निवासी जाकिर वाली गली मच्छी मोहल्ला रुड़की हरिद्वार

बरामदगी-

मंगलसूत्र-01-पीली धातु

अंगूठी लेडीज-04

कान के झुमके मय चैन 01 जोडी

कान की छोटी बॉलिया 06 जोडी

कान के टॉप्स 02 जोडी

नाक की लोंग 12 नग

अंगूठे 03 नग

चैन 01

पायजेब-02 जोडी- सफेद धातु

बिछुवे 29 जोडी

बच्चों के कडे- 01 जोडी

नकद-10000 हजार रूपये

आलाकत्ल एक अदद पाईप रिंच

पुलिस टीम-

सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत

एसएचओ रुड़की नरेन्द्र सिंह बिष्ट

उ0नि0 संजय पुनिया प्रभारी सीआईयू रूडकी

व0उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी- रूडकी

उ0नि0 अंशु चौधरी- रूडकी

उ0नि0 विपिन कुमार- रूडकी

उ0नि0 मंसूर अली-रूडकी

उ0नि0 पुष्कर सिंह-रूडकी

हेड कान्स0 मनमोहन सिंह रूडकी

हेड कान्स0 नूर अहमद-रूडकी

हेड कान्स0 प्रवीण-रूडकी

हेड कान्स0 विपिन-रूडकी

हेड कान्स0 बलविन्द्र-रूडकी

हेड कान्स0 चमन-सीआईयू रूडकी

कान्स0 सुरेश- रूडकी

कान्स0 महिपाल-रूडकी

कान्स0 राहुल-रूडकी

कान्स0 वसीम-सीआईयू सर्विलांस

ड्राइवर मंगत

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button