Laksar: फाइनेंस कर्मी व गैस सप्लायर से लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध तमंचे व मोटर साईकिल के साथ दो गिरफ्तार
लक्सर। 21 अक्टूबर को ग्राम प्रतापपुर रायसी क्षेत्र में फाइनेन्स कर्मी के साथ तमंचे के बल पर लूट, 13 नवंबर को गैस सप्लायर से ढाढेकी गांव के पास 24 हजार की नकदी लूट व 23 नवंबर को ग्राम चिडियापुर के पास गैस सफ्लायर से लूट की घटना को लेकर पीड़ित जन की तहरीर पर कोतवाली लक्सर में मुकदमें दर्ज किए गए।
आमजन के बीच भय का पर्याय बन रही इन घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने लक्सर कोतवाल को सीआईयू से टेक्निकल सपोर्ट लेते हुए घटना से जुड़े आपराधिक तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर जानकारी जुटाई गई व फाइनेन्स कम्पनी के कर्मी व गैस सप्लायर पर गोपनीय निगरानी रखते हुये वारदातों में इस्तेमाल मोटर साइकिल व आने-जाने वाले दुर्गम मार्गो पर निरन्तर निगरानी रखी गयी।
लगातार प्रयास के परिणामस्वरुण पुलिस को 2 संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिये व इनके द्वारा इस्तेमाल की जा रही मोटर साइकल के मैक व अन्य जानकारी प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने गैस सप्लायर की गाड़ी के पीछे उक्त संदिग्ध मोटर साइकिल सवार 2 व्यक्ति जाते पुलिस टीम को दिखाई दिये। संदिग्ध को देखते ही पीछा करने पर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी न मिलती देख तमंचे से फायर कर दिया।
गंभीर स्थिति में हौसला दिखाते हुए अन्य फोर्स को मौके पर बुलाकर घेरा बन्दी करते हुए दोनों संदिग्धो व्यक्तियों को 2 अवैध तमंचो मौके पर दबोचा गयाl पकडे जाने के बाद दोनों व्यक्तियों द्वारा थाना क्षेत्र में हुयी विभिन्न लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया। कुलसी के दौरान पुलिस ने बताया कि पूर्व में जेल में एक दूसरे के सम्पर्क में आकर दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी थी।
जेल से छुटने के बाद दोनो ने रोजमर्रा में नगदी जेब में लेकर चलने वालों की रैंकी कर फाईनेन्स कम्पनी के कर्मचारी व गैस सिलेन्डर सप्लायर का पीछा कर सुनसान जगहो पर अपना निशाना बनाते थे और लूट की घटना को अंजाम देकर किराये का कमरा लेकर कई दिनो तक छुप जाते थे। घटना करने के पश्चात भागने के लिये सीसीटीवी कैमरो से बचने हेतु खेतो व जगलो के रास्तो को आने व जाने के लिये इस्तमाल करते थे।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अरविन्द पुत्र सुरेश निवासी ग्राम रजबपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार हाल- रावली महदूद थाना सिडकूल हरिद्वार व श्रवण पुत्र रमेश निवासी ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद हाल सिचाई विभाग कालोनी धनौरी थाना कलियर जनपद हरिद्वार बताए हैंl पुलिस ने पुलिस ने दोनों अभियुक्तगणों से अलग-अलग 2 तमंचे व जिन्दा व खोका कारतूस, 20 व 11 हजार रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्पलैण्डर यूके17 जे 6294 बरामद की है l
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्सर, राजीव रौथाण व.उ.नि. मनोज गैरोला, उ.नि. नवीन चौहान, कमलकांत रतूड़ी, दीपक चौधरी, कर्मवीर सिह, हे.का.विनोद कुमार, रियाज अली, पंचम प्रकाश, मोहन खोलिया, कानि. ध्वजवीर सिंह, अनुप पोखरियाल शामिल रहे l