Roorkee: भारतीय ब्राह्मण समाज ने महानगर रुड़की प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का किया स्वागत
रुड़की l भारतीय ब्राह्मण समाज ने नगर स्थित श्री गार्डन, आदर्शनगर में महानगर रुड़की प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया।
अध्यक्ष सतीश शर्मा, महामंत्री अरुण शर्मा, कोषाध्यक्ष अमरीश शर्मा, सह महामंत्री सुधांशु वत्स तथा भारतीय ब्राह्मण समाज रूड़की के अन्य पदाधिकारियों द्वारा पदाधिकारियों का माल्यार्पण, शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह की अध्यक्षता भारतीय ब्राह्मण समाज, रुड़की के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने तथा संचालन सह महामंत्री सुधांशु वत्स ने किया।
भारतीय ब्राह्मण समाज रूड़की के संरक्षक डॉ. अनिल शर्मा ने प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ के रूप में प्रेस की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि रुड़की में पत्रकारिता का वातावरण हमेशा उत्तरदायित्वपूर्ण रहा है, जो राष्ट्र एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भलीभांति निर्वहन कर रही हैl नगर पालिका रुड़की के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि प्रेस क्लब के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी मूल्य आधारित पत्रकारिता करते हैं और जनता की आवाज को अपनी आवाज बनाकर सामने लाते हैं।
श्री कौशिक ने कहा कि नई कार्यकारिणी अनुभव और युवाशक्ति का सुंदर मिश्रण हैl प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अभिनंदन के लिए भारतीय ब्राह्मण समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से निर्वहन करेंगे।
उन्होंने कहा कि सच्चाई को किसी भी दबाव में छुपाया नहीं जाएगा अपितु सामने लाया जाएगा। भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने सभी पत्रकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सच्चाई के लिए संघर्ष करने वाले लोगों का प्रेस को सदा साथ देना चाहिए।
प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित निदेशकों रमन त्यागी, अंकित गर्ग, के० के० शर्मा, मोनू शर्मा, हरिओम गिरी, मनोज अग्रवाल, अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी उर्फ बिल्लू रोड़, महासचिव नसीम मलिक, सचिव मुनीश शर्मा, उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल उपाध्याय, कोषाध्यक्ष शहजाद राजपूत आदि का भारतीय ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने पूरे जोश के साथ स्वागत किया और शुभकामनाएं दी l
स्वागत करने वालों में उपरोक्त के अतिरिक्त भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की के संरक्षक दयानन्द गौतम, उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा एडवोकेट, राजकुमार दुःखी, बिट्टु शर्मा, सुधीर शांडिल्य, मनोज शर्मा, अरूण कुमार शर्मा, शोभित गौतम, कोषाध्यक्ष अमरीश शर्मा, प्रोफेसर सम्राट सुधा, मंत्री अंकित शर्मा, महिला शाखा अध्यक्ष दीपा कौशिक, महामंत्री पुष्पा शर्मा, सुनीता शर्मा, युवा शाखा अध्यक्ष विनय शर्मा, मयंक शर्मा , शगुन कौशिक, सुजल कौशिक, आकर्षित शर्मा, आदित्य शर्मा गोनू, शिवकुमार भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।