Uttarakhand: यमुनोत्री, गंगोत्री धाम सहित जानकीचट्टी, सांकरी राडीटॉप, सुक्कीटॉप हर्षिल क्षेत्रों में हो रही बर्फवारी, सावधानी से उठाएं बर्फवारी का लुत्फ
उत्तरकाशी। जनपद मे शीत लहर जारी है, ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात हो रहा है, श्री यमुनोत्री गंगोत्री धाम सहित जानकीचट्टी, सांकरी राडीटॉप, सुक्कीटॉप हर्षिल आदि हाई एल्टीटूड वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फवारी हो रही है।
जनपद उत्तरकाशी लुभावने पर्यटक स्थलों/बर्फवारी वाले आकर्षक व मनमोहक स्थलों के लिए जाना जाता है, यदि आप ऐसे स्थानों पर घूमने-फिरने की योजना बना रहे हैं तो इस दौरान सावधानी जरुर बरतें, जोश में, होश न खोएं। बर्फवारी वाले स्थानों पर इन बातों का विशेष ध्यान रखें।
▪️बर्फवारी वाले स्थानों पर वाहन को सावधानी पूर्वक व धीमी गति में चलाएं।
▪️वाहन की फिटनेस चैक करने के उपरान्त ही ऐसे स्थानों पर जाएं,अतिरिक्त स्टैपनी एवं टूलकिट साथ में रखें।
▪️उम्रदराज व शारीरिक रुप से कमजोर लोग ऐसे स्थानों पर जाने से पहले अपना मेडिकल चेकअप जरूर करवा लें, चिकित्सक की परामर्श पर ही ऐसे स्थानों पर जाएं।
▪️अपने साथ पर्याप्त गर्म व ऊनी वस्त्र साथ में रखें।
▪️ यदि आप ऐसे स्थानों पर नाईट स्टे के लिए जा रहें हैं तो वहां पर अपने लिए होटल रुम की व्यवस्था पहले से ही कर लें।
▪️किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए डायल-112 /पुलिस कंट्रोल रुम-9411112976 पर कॉल करें।
मसूरी में भी हल्की बर्फबारी और बारिश, तापमान में आई भारी गिरावट:
देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने करवट बदल ली है। मसूरी में बर्फबारी और हल्की बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मसूरी के लाल टिब्बा, सुरकंडा देवी, नाग टिब्बा, परी डिब्बा की ऊंचाई वाली पहाड़ियों में बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल गए हैं। लोगों की माने तो मसूरी में लगातार तापमान गिर रहा है जिससे मसूरी और आसपास के क्षेत्र में भी जल्द बर्फबारी हो सकती है। मसूरी में ठंड के कारण लोगो का हाल बेहाल है। ठंड से बचने के लिये लोग अलाव ओर गर्म कपडों का सहारा ले रहे है। मसूरी में बर्फबारी का सीधा असर मसूरी के पर्यटन व्यवसाय पर पड़ेगा।
मैरी क्रिसमस, नए साल के साथ मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का भी आयोजन करवाया जा रहा है जिसको लेकर मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ होने की उम्मीद है। ऐसे में अगर मसूरी में बर्फबारी होती है तो उसका सीधा असर मसूरी के र्प्यटन व्यवसाय पर पडेगा और मसूरी आने वाले र्प्यटकों को नये साल का मजा दोगुना हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर प्रशासन और पुलिस ने मसूरी में मैरी क्रिसमस नए साल और विंटर लाइन कार्निवल को पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए मसूरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है।
मसूरी में पार्किंग की व्यापक व्यवस्था की जा रही है वहीं मसूरी माल रोड में पर्यटक को सहर सपाटे के लिए गोल्फ कार्ट का संचालन किया जा रहा है। मसूरी में पहली बार शटल सेवा का भी शुभारंभ किया जाएगा। मसूरी से 2 किलोमीटर नीचे पार्किंग व्यवस्था की गई है जहां से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को मसूरी में लाया और छोडा जायेगा।