Roorkee: पेड़ से लटका मिला नाबालिग का शव जांच में जुटी पुलिस

रुड़की l जनपद हरिद्वार के धनौरी चौकी क्षेत्र से एक बड़ा मामला प्रकाश में आ रहा है बताया गया है कि ग्राम तेलीवाला के निकटवर्ती जंगल में आम के बाग में एक नाबालिग का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है।
मामले की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई l सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हैl
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह तेलीवाला गांव के पास आम के एक बाग में तेलीवाला निवासी एक नाबालिग का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है। अपने खेतों पर जा रहे ग्रामीणों ने जब देखा कि आम के पेड़ पर एक नाबालिग का शव लटका हुआ तो सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने मोके पर पहुचकर शव को पेड़ से उतार कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि तेलीवाला के एक नाबालिग का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है किशोर घर से चर्खी में काम करने के लिए बोलकर गया था। शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरु कर दी है।