Dehradun: सुबह सवेरे घूमने को निकले छ: दोस्तों की तेज रफ्तार कार पैराफिट तोड़कर खाई मे गिरी, सभी गंभीर घायल

देहरादून l राजधानी चकराता लोखंडी क्षेत्र से एक वाहन हादसे की खबर सामने आ रही है। जिसमें सुबह घूमने निकले 6 दोस्त की तेज रफ्तार कार पैराफिट तोड़कर खाई में जा गिरी l जिसके चलते कार सवार लोग घायल हो गए हैंl
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून से चकराता की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार त्यूणी- चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास पैरापिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। कार में तीन युवक और तीन युवतियां सवार थे। जिनमें से पांच दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकलकर 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सीएचसी चकराता भिजवाया। सभी घायलों की हालत गंभीर है। थाना प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया ये लोग सुबह 3बजे देहरादून से लोखंडी घूमने के लिए निकले थेl। गाड़ी की रफ्तार तेज थी। बताया कि सभी कार सवार देहरादून के रहने वाले हैं। अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा हैl