Roorkee: नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता ने आंगनबाड़ी केंद्र की जांच कर उपजिलाधिकारी को सौंपी रिपोर्ट

रुड़की/भगवानपुरl पूर्व में तहसील दिवस में प्राप्त शिकायत पर आज नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच जांच की गईl तहसील दिवस पर शिकायतकर्ता श्रीमती हमीदा निवासी शाहपुर भगवानपुर द्वारा बताया गया था कि आंगनबाड़ी सहायिका के द्वारा केंद्र संख्या 10 1 8 7 बच्चों को राशन खाना आदि समय पर नहीं दिया जा रहा है तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी देर से आते हैंl
शिकायत पर पहुंचे नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता ने जब इस संबंध में जांच की तो मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित मिली, बच्चों को खाना एवं राशन सेंटर पर ही बांटने की हिदायत दी गईl केंद्र संख्या 5 8 10 की खिड़की एवं छत् टूटी भी पाई गई तथा शौचालय भी नहीं है एवं केंद्र संख्या 1 4 7 का गेट खराब हैl छत भी खराब है एवं शौचालय नहीं हैl संबंधित को आदेशित करने के लिए रिपोर्ट श्रीमान उप जिला अधिकारी भगवानपुर को को प्रेषित की गई हैl