निकाय चुनाव: कांग्रेस पार्टी द्वारा रुड़की मेयर सीट पर पूजा गुप्ता को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चाओं के बीच पूर्व मेयर यशपाल राणा व रविंद्र खन्ना द्वारा अपने धर्मपत्नियों को निर्दलीय लडाने की घोषणा

रुड़की l कांग्रेस पार्टी द्वारा रुड़की नगर निगम सीट पर अपने प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस महामंत्री सचिन गुप्ता की धर्मपत्नी पूजा गुप्ता को प्रत्याशी घोषित करने की चर्चाओं के बाद पूर्व मेयर यशपाल राणा व रविंद्र खन्ना उर्फ बेबी द्वारा अपने धर्मपत्नियों को निर्दलीय मैदान में उतरने की घोषणा कर डाली है l
वहीं यदि बात भाजपा की कि जाए तो भाजपा ने रुड़की नगर निगम सीट पर अभी तक मेयर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है l घोषणा होने के बाद पता चलेगा कि भाजपा द्वारा टिकट कटने से नाराज कोई प्रत्याशी निर्दलीय के रूप में मैदान में आता है या नहीं l बहरहाल कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता की धर्मपत्नी पूजा गुप्ता को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उतरने की चर्चाओं के बाद कांग्रेस की टिकट पर दावेदारी कर रहे पूर्व में यशपाल राणा व रविंद्र खन्ना उर्फ बेबी खुलकर सामने आ गए हैं l