अपना उत्तराखंड
Roorkee: भारी जन सैलाब के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्रेष्ठा राणा ने मेयर पद के लिए किया नामांकन

रुड़की l नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरी प्रथम मेयर यशपाल राणा की धर्मपत्नी श्रेष्ठा राणा ने आज जन सैलाब के साथ नामांकन किया l
भारी दलबल के साथ यशपाल राणा ने शाहिद चंद्रशेखर आजाद चौक पहुंचा श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही ढोल नगाडे के साथ भारी जन सैलाब के साथ निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा ने तहसील परिसर पहुंचे नामांकन किया l
इस मौके पर पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि क्षेत्र की जनता उनके साथ है जिसके चलते वह 2013 का इतिहास दोहराने का कार्य करेंगे l
आपको बता दे कि 2013 के निकाय चुनाव में भाजपा में पार्षद पद टिकट कट जाने के बाद यशपाल राणा ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय मेयर का चुनाव लडा था और भाजपा के प्रत्याशी महेंद्र काला को 115 वोटों से हराकर जीता था। वे 2014 में कांग्रेस में शामिल हो गए थेl