Roorkee: नगर निगम सीट से बसपा प्रत्याशी सत्यवती वर्मा ने किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क, मांगे वोट

रुड़की l नगर निगम सीट से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी श्रीमती सत्यवती वर्मा द्वारा आज नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का दौरा कर डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया l इस मौके पर उनके साथ क्षेत्र की अनेक महिलाएं मौजूद रहीl
रुड़की नगर निगम सीट पर दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है l आज बहुजन समाज पार्टी से मेयर पद की प्रत्याशी वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यवती वर्मा ने भी नगर निगम क्षेत्र के अनेक वार्डों में जनसंपर्क किया वही पार्टी की नीतियो से अवगत कराते हुए बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में अनेक बड़ी समस्याएं हैंl
जिनका आज तक जन प्रतिनिधि समाधान नहीं कर पाए हैं और यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह क्षेत्र की प्रत्येक समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करके क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम करेंगीl उन्होंने कहा कि रुड़की नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उनके भाई संजीव वर्मा हमेशा लड़ाई लड़ते रहे हैं और अनेक समस्याओ का उनके द्वारा समाधान भी कराया गया है उन्होंने कहा कि क्षेत्र से उन्हें भरपूर प्यार प्राप्त हो रहा है जिसके चलते उनकी जीत निश्चित है l
इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों को पार्टी की रीतियों व नीतियों से अवगत कराते हुए कहां की बहुजन समाज पार्टी में सर्व समाज का हित हैl





