Dehradun: महासंघ के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल पहुचा सचिवालय, अधिकारियों को दी नववर्ष की बधाई
अधिकारियों के साथ सकारात्मक संबंध और आपसी समन्वय को प्रोत्साहित करने का एक सार्थक कदम
देहरादून l राज्य निगम कर्मचारी महासंघ एवं उत्तराखंड विकास प्राधिकरण अधिकारी/कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय अध्यक्ष सूर्य प्रताप राणाकोटि तथा प्रांतीय महामंत्री प्रशान्त कुमार सेमवाल के साथ प्रतिमंडल सचिवालय में नव वर्ष की बधाई देने पहुँचा।
महासंघ का प्रतिनिधिमंडल सचिवालय में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव आवास आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव उत्तराखंड शासन शैलेश बगोली, आयुक्त एव सचिव उद्योग विकास विभाग श्री विनय शंकर पांडे, सचिव मुख्यमंत्री रणवीर सिंह चौहान एवं अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल से भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल ने इन वरिष्ठ अधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर महासंघ के पदाधिकारियों ने सभी अधिकारियों के प्रति अपने आदर और सहयोग की भावना व्यक्त की और राज्य के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
महासंघ की ओर से यह प्रयास अधिकारियों के साथ सकारात्मक संबंध और आपसी समन्वय को प्रोत्साहित करने का एक सार्थक कदम है।