Roorkee: वार्ड 27 से निर्विरोध पार्षद चुनी गई विभा सैनी, निर्वाचन अधिकारी से प्रमाण पत्र किया प्राप्त

रुड़की l अंबर तालाब वार्ड नंबर 27 से भाजपा की टिकट से सभासद की प्रत्याशी विभा सैनी निर्विरोध चुनी गई है आज विभा सैनी ने तहसील परिसर पहुंच निर्वाचन अधिकारी से सर्टिफिकेट प्राप्त किया l
आपको बता दे कि अंबर तालाब वार्ड नंबर 27 पूर्व में चीनू पंडित की माताजी शशि शर्मा पूर्व में पार्षद रह चुकी हैl उसके बाद उन्हीं के परिवार से शक्ति राणा पार्षद रहेl अबकी बार रुड़की नगर निगम से भाजपा के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रही चीनू पंडित की धर्मपत्नी विभा सैनी निर्विरोध चुनी गई हैl
आज तहसील परिसर पहुंच उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए कहा कि जो उम्मीद और आशा वार्ड वासियों ने उन पर जताई है उस पर वह खरा उतरेंगी और क्षेत्र की जो भी समस्याएं होंगी उनको प्राथमिकता से हल करके वार्ड में विकास की गंगा बहाने का कार्य करेंगेl निर्विरोध चुने जाने पर जहां क्षेत्र के लोगों द्वारा उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है वही विभा सैनी ने भी अपने निर्विरोध चुने जाने पर क्षेत्र वासियों का आभार प्रकट किया है l