Roorkee: निर्दलीय मेयर प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा के मुख्य चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन, बोली मौका मिला तो फिर बहेगी विकास की गंगा

रुड़की। नगर निगम सीट से मेयर पद की निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मेयर यशपाल राणा की धर्मपत्नी श्रेष्ठा राणा के मुख्य चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भारी समर्थकों की भीड़ के साथ हुआ। वक्ताओं ने पूर्व मेयर यशपाल राणा के कराए गए विकास कार्यों और भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए राणा के पक्ष में मतदान को अपील की।
नगर के बीटी गंज में रुड़की नगर निगम से मेयर पद की निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा के मुख्य चुनावी कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि खानपुर विधायक उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा ने फीता काटकर किया।
उन्होंने कहा कि नगर के प्रथम मेयर यशपाल राणा का पांच वर्ष का कार्यकाल जनता ने देखा है उस समय रुड़की स्वच्छता में प्रथम स्थान पर रही और निगम में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर अनेक विकास कार्य किए गए जिन्हें आज भी क्षेत्र की जनता याद करती हैl उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी यशपाल राणा की पत्नी श्रेष्ठा राणा भी पार्षद रही है और उन्हें बोर्ड का बड़ा अनुभव हैl
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नय्यर काजमी ने श्रेष्ठा राणा को पार्टी का समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव भाजपा कांग्रेस नहीं बल्कि रुड़की का चुनाव है और नगर वासियों को शहर के विकास के लिए उन्हें वोट देना है। प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा और पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा जनता के कहने पर वह चुनावी मैदान में हैl
जनता ने अगर आशीर्वाद दिया तो पहले से अधिक तेजी से विकास होगा। उन्होंने कहा कि नगर वासियों का भरपूर प्यार उन्हें प्राप्त हो रहा हैl इस अवसर पर प्रेम चौहान, दीपक अग्रवाल,कमल चावला,ताहिर अहमद, केहर सिंह, अन्नू गुप्ता, ने हरमीत सिंह टीनू, आजाद सिंह, अमर बेनीवाल, फजलुर्रहमान, संजीव शर्मा,राखी शर्मा, दीपक गोयल, अनिल वैश्य, मनोज सैनी,मनोज पुंडीर, बिट्टू, सोनू लाला, टिंकू माटा आदि मौजूद रहे।