Bhagwanpur: नगर पंचायत भगवानपुर से भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल के ताबड़तोड़ जनसंपर्क से अन्य प्रत्याशियों में हलचल
भगवानपुर l नगर पंचायत भगवानपुर से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल के ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान के चलते अन्य प्रत्याशियों में हलचल मची हुई है l नगर पंचायत क्षेत्र से लगातार लोगों से मिल रहे हैं समर्थन के चलते वह गदगद हैl
आपको बता दे कि भगवानपुर नगर पंचायत से इस बार भाजपा द्वारा अध्यक्ष पद के लिए रचित अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया गया था लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय रहे रचित अग्रवाल व उनके पिता देवेंद्र अग्रवाल समय-समय पर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आवाज भी उठाते रहे हैं, जिसका परिणाम यह हुआ कि क्षेत्र के लोगों का उन्हें लगातार समर्थन मिलना जारी है l
रचित अग्रवाल का कहना है कि यदि क्षेत्र के लोगों ने उन्हें मौका दिया और वह विजई हुए तो वह क्षेत्र वासियों की सेवा में दिन रात एक कर देंगे और क्षेत्र की जितनी भी समस्याएं हैं उन्हें प्राथमिकता से हल करके क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का कार्य करेंगे l
रचित अग्रवाल ने नगर पंचायत क्षेत्र के अनेक वार्डों में जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क किया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब वह 23 जनवरी को मतदान करने के लिए जाए तो कमल के फूल पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजई बनाए l
जनसंपर्क के दौरान उनके साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे l