अपना उत्तराखंड
Roorkee: व्यापारी नेता राकेश अग्रवाल का निधन, नगर में शोक की लहर
रुड़की। व्यापारी नेता एवं श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष पेट्रोल पंप स्वामी राकेश अग्रवाल के निधन की जानकारी प्राप्त हुई हैl बताया गया है कि अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके चलते परिजनों द्वारा आनन फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी जैसे ही शहर वासियों को लगी तो लोगो में शोक की लहर दौड़ गई। इसके साथ ही नगर के गण मान्य लोग अग्रवाल के घर पहुंचने शुरू हो गए और शोक व्यक्त किया। राकेश अग्रवाल के बेटे प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को पिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।