अपना उत्तराखंड

Dehradun: दो नशा तस्कर 167 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में आज उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स* द्वारा थाना श्यामपुर क्षेत्र से 2 अंतर्राज्जीय ड्रग डीलर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से करीब 167 ग्राम स्मैक की बरामदगी की गई है जिसे यह तस्कर जनपद मुरादाबाद, उ.प्र. से लाकर देहरादून क्षेत्र में स्थानीय स्तर अपने पैडलरों को सप्लाई करने वाला था।

पकड़े गये ड्रग तस्कर आजाद पुत्र स्व. हरीश चंद्र पता सपेरा बस्ती मोथरोवाला थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून, संगीत पुत्र ओमनाथ पता मोथरो वाला सपेरा बस्ती थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून के विरूद्ध थाना श्यामपुर पर एएनटीएफ टीम द्वारा अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया हैl

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) टीम को विगत काफी समय से जानकारी मिल रही थी कि देहरादून क्षेत्र में काफी मात्रा में ड्रग की सप्लाई जा रही है जिस पर मेन्यूअली काम करते हुए ड्रग डीलर को चिन्हित किया गया एवं उसकी निगरानी एवं गिरफ्तारी के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) टीम द्वारा अपना जाल बिछाया गया जिसके फलस्वरूप चिड़ियापुर से गैंडीखाता की ओर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 167 ग्राम अवैध स्मैक बरामदगी की गई है।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि वह पकड़ी गई स्मैक को मुरादाबाद उ.प्र. से लाए है वह ये माल तौफीक पता मीरगंज बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले व्यक्ति से लाए है जो उनको यह स्मैक कई बार मुरादाबाद देने आता है।

अभियुक्त द्वारा बतायी गई जानकारी के अनुसार स्थानीय पैडलरों के खिलाफ एएनटीएफ टीम द्वारा शीध्र ही कार्यवाही की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे।

किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एएनटीएफ/एसटीएफ टीम में निरीक्षक नीरज चौधरी, हे.का. सुधीर केशला, का. रामचन्द्र सिंह, गम्भीर सिंह, दीपक नेगी, उपनिरीक्षक गगन मैठाणी थाना श्यामपुर आदि शामिल रहे l

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!