Roorkee: चावमंडी में निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को क्षेत्रवासियों ने लड्डुओं से तोल साथ देने का किया वायदा

रुड़कीl नगर निगम रुड़की से निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को क्षेत्र वासियों का लगातार समर्थन मिलना जारी हैl आज चावमंडी स्थित गीता भवन मे क्षेत्र के अनेक लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को लड्डुओं से तोलकर उन्हें समर्थन दिया l
उन्होंने कहा कि यदि श्रेष्ठा राणा मेयर बनती है तो वह क्षेत्र का भरपूर विकास करेंगीl इस मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा ने क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो प्यार क्षेत्र की जनता उन्हें दे रही है उसको वह कभी नहीं भूलेगीl और यदि मौका मिला तो उनकी सेवा में दिन-रात एक कर देंगीl
क्षेत्र की सभी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करके विकास की गंगा बहाने का कार्य करेंगीl उन्होंने कहा कि उनके पति प्रथम मेयर यशपाल राणा ने नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के साथ ही क्षेत्र का भरपूर विकास किया हैl
जिसे क्षेत्र की जनता आज भी याद करती है इसी का परिणाम है कि आज क्षेत्रवासी हमारे साथ है l
उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि जब वह 23 जनवरी को मतदान करने के लिए जाए तो वायुयान के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर भाई मतों से विजई बनाएं l