Mangalore: बगैर भेदभाव के होंगे हर वर्ग के कार्य, उम्मीद पर खरा नहीं उतरने पर दे दूंगा इस्तीफा।

मंगलौर। (शालू गोयल) नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी ने आमजन के इरादों पर खरा नहीं उतरने पर कार्यकाल के दौरान इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है।
मंगलौर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे चौ0 आमिर कलीम अख्तर एडवोकेट द्वारा अपने आवास पर एक जनसभा का आयोजन किया गया था जनसभा में वक्ताओं में जहां एक पढ़े लिखे उम्मीदवार को वोट देने की अपील की वही अध्यक्ष पद के दावेदार चौधरी आमिर कलीम अख्तर एडवोकेट ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार को रोकने का काम करेंगे।
मंगलोर के हर वर्ग के लोगों के बगैर भेदभाव के कार्य करने का काम करेंगे। यदि वह किन्हीं कारणों से जनता के साथ किए गए वादों पर खरे नहीं उतरते हैं तब वह कार्यकाल के बीच में ही अपना त्यागपत्र देने के लिए तैयार रहेंगे। इस अवसर पर कलीम अख्तर अंसारी, अहमद, राजू एडवोकेट, मुरसलीन, हाजी इस्लाम, जमशेद, आदि उपस्थित रहे।