Bhagwanpur: भगवानपुर नगर पंचायत: गुटबाजी पर लगा विराम, भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल के समर्थन में खड़े नजर आए वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश

भगवानपुरl नगर पंचायत भगवानपुर से भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल के समर्थन में नाराजगी दूर कर वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश के साथ ही संगठन के अनेक लोग खड़े दिखाई दिए, वहीं क्षेत्र के लोगों को भी यह संदेश दिया कि सभी भाजपाई, पार्टी प्रत्याशी रचित अग्रवाल के साथ है और आने वाली 23 जनवरी को रचित अग्रवाल को भारी मतों से विजई बनाना है l
आपको बता दे की भगवानपुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी के रूप में रचित अग्रवाल को मैदान में उतारा गया था और तभी से अपना टिकट कटने से नाराज वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश, भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल से दूरियां बनाते नजर आए लेकिन रविवार को वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश के साथ ही संगठन के तमाम कार्यकर्ता एक मंच पर नजर आए और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल को जीतने के लिए हुंकार भरी l
सुबोध राकेश ने कहा कि वह पार्टी के साथ है और पार्टी प्रत्याशी को जीतने के लिए दिन-रात एक कर देंगे l वही भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल ने भी सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में कोई मतभेद नहीं रहा है और सभी एक साथ है जिसके चलते उनकी जीत निश्चित है l
उन्होंने कहा कि क्षेत्र वासियों का भरपूर प्यार उन्हें प्राप्त हो रहा है जिसका कर्जा वे क्षेत्र वासियों की सेवा करके उतारेंगेl इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, देवेंद्र अग्रवाल, जय भगवान सैनी, मयंक गुप्ता, मास्टर सत्यपाल, योगेंद्र सैनी आदि अनेक संगठन के लोग मौजूद रहे l