अपना उत्तराखंड
Mangalore: 14 पैटी देशी शराब माल्टा ब्राड सहित दो तस्कर दबोचे

मंगलौर। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जुटी हरिद्वार पुलिस का विभिन्न स्थानों पर चलाया जा रहा सघन चैकिंग अभियान अपने सकारात्मक नतीजे दिखा रहा है।
कोतवाली मंगलौर पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत कस्बा मंगलौर क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर 02 संदिग्ध को दबोचकर अवैध देशी शराब माल्टा ब्राड का जखीरा बरामद किया। टीम ने 14 पेटी (672 पाउच) देशी शराब माल्ट ब्राड बरामद की।
विवरण आरोपित-
दीपक पुत्र सुक्कड निवासी ग्राम नथ्थूखे़डी थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
रामकिशन पुत्र भोन्दा निवासी ग्राम मुण्डियाकी थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
बरामद माल-
देशी शराब- 14 पैटी ( कुल 672 पाउच)
पुलिस टीम-
उ0नि0 संजीव चौहान
उ0नि0 मुनव्वर अली
अ0उ0नि0 गजपाल राम
हेे0कानि0 श्यामबाबू
हे0कानि0 माजिद अली
कानि0 शहजाद