Haridwar: नगर निगम,नगर पालिका, व नगर पंचायत के प्रत्याशियों के मतों की कहां होगी गिनती, देखें लिस्ट…….

रुड़की नगर निगम के साथ ही नगर पालिका मंगलौर, नगर पंचायत लंढौरा, झबरेड़ा, कलियर, ढंडेरा पाडली गुर्जर, रामपुर, इमली खेड़ा की गिनती रुड़की बीएसएम में होगी संपन्न
हरिद्वार l नगर निकाय चुनाव को लेकर जनपद हरिद्वार में नगर निगम नगर पालिकाओं व नगर पंचायत की मतगणना के लिए मतगणना केंद्र के नाम की सूची जारी की है जिसमें बताया गया है कि रुड़की नगर निगम की मतगणना के साथ ही नगर पालिका मंगलौर, नगर पंचायत लंढौरा, नगर पंचायत झबरेड़ा, नगर पंचायत कलियर, नगर पंचायत ढंडेरा, नगर पंचायत पाडली गुर्जर, नगर पंचायत रामपुर व नगर पंचायत इमली खेड़ा के मतों की गिनती रुड़की के बीएम डिग्री व इंटर कॉलेज में संपन्न होगी इसके साथ ही हरिद्वार नगर निगम की मतगणना हरिद्वार के भला इंटर कॉलेज मायापुर में संपन्न होगी l
सूची में बताया गया कि लक्सर नगर पालिका की गिनती कानूनगो अनुभाग कक्ष संख्या 11 लक्सर में होगीl इसके साथी नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर की गिनती पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार में संपन्न होगी l नगर पंचायत सुल्तानपुर के मतों की गिनती न्यायालय तहसीलदार लक्सर कक्ष संख्या 2 में होगी l