Roorkee: रुड़की नगर निगम सीट पर टूटा निर्दलीय का मिथक, भाजपा से पहली महिला मेयर बनी अनीता देवी अग्रवाल

2858 मतों से निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को पराजित कर भाजपा मेयर प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल ने रुड़की नगर निगम सीट पर जमाया कब्जा
रुड़की l नगर निगम रुड़की मेयर सीट पर इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के जीतने का मिथक टूट गया है l रुड़की नगर निगम सीट पर भाजपा की प्रथम मेयर महिला के रूप में अनीता देवी अग्रवाल ने 35056 मत प्राप्त कर निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को 2858 मतों से पराजित किया है l
निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को 32188 मत प्राप्त हुए हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता 18433 मत लेकर तीसरे स्थान पर रही है l
बसपा प्रत्याशी श्रीमती सत्यवती वर्मा को 3674, आम आदमी पार्टी की श्रीमती सुमिता को 249, निर्दलीय प्रत्याशी तरन्नुम जहां को 708, निर्दलीय मनीषा को 93, निर्दलीय रितु कंडियाल को 840, निर्दलीय सीमा रानी को 299 मत प्राप्त हुए हैंl
वही इस चुनाव में नोटा दबाने वालों की भी कमी नहीं रही, 341 लोगों ने सभी प्रत्याशियों को नकारते हुए नोटा का इस्तेमाल किया है l 3812 वोट रिजेक्ट हुए हैं l