Roorkee: संविदा डॉक्टर गोपाल की हत्या में शामिल तीन बदमाश को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुड़कीl संविदा डॉक्टर गोपाल की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को देर रात बहादराबाद पुलिस ने आमने-सामने की मुठभेड़ में दो बदमाशों को पैरों में गोली मार कर घायल कर जबकि तीसरे को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया l
सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर रात बहादराबाद पुलिस को सूचना मिली थी क्षेत्र में तीन बदमाश कलियर की तरफ से बाइक पर सवार होकर कोर कॉलेज की और आ रहे हैंl
सूचना पर पुलिस सतर्क हो गई और बहादराबाद थाना अध्यक्ष नरेश राठौर, शांतर शाह चौकी प्रभारी खमेंद्र गंगवार व कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर नेगी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने बदमाशों को घेर लिया जिस पर अपने आप को घेरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दीl फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी अपनी तरफ से फायरिंग शुरू की जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गए और तीसरे बदमाश को पुलिस ने पकड़ लियाl घटना होने के बाद पूछताछ में गोली लगने वाले बदमाशों ने अपने नाम मुदस्सिर और समीर बताए गए हैंl
जिन्हें हरिद्वार जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है पुलिस की सफलता से खुश होकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने पुलिस टीम के पीठ थपथपाई हैl खासकर बहादराबाद थाना अध्यक्ष नरेश राठौर को शाबाशी देते हुए गुड वर्क कहा है घटना के बाद एसएसपी भी अस्पताल पहुंचेl मालूम होकि बहादराबाद के डिफेंस कॉलोनी के एक खेत में डॉक्टर का शव बरामद हुआ था जिसकी पहचान डॉक्टर गोपाल गुप्ता निवासी लक्सर हरिद्वार के रूप में हुई थी तभी से पुलिस पर मामले का खुलासा करने का दबाव बना हुआ था मंगलवार देर रात बहादराबाद पुलिस को सूचना मिली की तीन संदिग्ध बदमाश क्षेत्र में घूम रहे हैं जिस पर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल दोनों बदमाश हरिद्वार अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया है वह तीसरे को अपने कब्जे में ले लिया हैl