अपना उत्तराखंडअपराध

Dehradun: नकली सोना दिखाकर आईसीआईसीआई बैंक में लोन ले रहे दो आरोपियों को धर दबोचा 

Spread the love

देहरादून। नकली सोना दिखाकर आईसीआईसीआई बैंक में लोन ले रहे दो शातिरों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया। वादी रमन सचदेवा पुत्र जगमोहन सचदेवा, निवासी अपर गंगानगर ऋषिकेश हाल प्रबन्धक आईसीआईसीआई बैंक ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश मै प्रार्थना पत्र दिया कि सुरेन्द्र व सन्तोष जनक उनकी आईसीआईसीआई बैंक ऋषिकेश शाखा मे ज्वैलरी (02 कंगन, 01 जोडी झुमकी, 01 ब्रेसलेट) के बदले गोल्ड लोन लेने के लिए आये एवं गोल्ड लोन एक्सपर्ट हिमान्शु रस्तोगी ने ज्वैलरी की जाँच की तो ज्वैलरी नकली पाई गई।

सुरेन्द्र व सन्तोष जनक ने नकली सोने को असली बताकर धोखाधडी करके गोल्ड लोन लेना चाहते थे तथा इससे पहले भी सुरेन्द्र ने 336000 रुपए का और सन्तोष जनक ने 803175 रुपए का लोन नकली सोने के जेवरात देकर इसी शाखा से धोखाधडी करके लिया हुआ है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्तों (1)- सुरेन्द्र पुत्र भगवान सिह (2)- सन्तोष जनक पुत्र विजेन्द्र सिह को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह आगरा में गाइड का काम करता था तथा वही उसकी मुलाकात अभियुक्त राजेंद्र से हुई थी जो लेबरी का काम करता था, उनके द्वारा पूर्व में भी नकली ज्वेलरी से बैंक से गोल्ड लोन लिया था, इस बार भी वह दोनों नकली ज्वेलरी से गोल्ड लोन लेने के लिए बैंक में आए थे।

अभियुक्तों की पहचान

सुरेन्द्र पुत्र भगवान सिह, निवासी विनोद विहार कालोनी छिद्दरवाला देहरादून, स्थायी पता-ग्राम बजेरा थाना बरसाना जिला मथुरा उ0प्र0, उम्र 21 वर्ष, अभियुक्त सन्तोष जनक पुत्र विजेन्द्र सिह, निवासी फरह वार्ड 1, शाही सराय फतेहा मथुरा उ0प्र0, उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई।

(1)- अभियुक्तो के कब्जे से 02 कंगन, 01 जोडी झुमकी, 01 ब्रेसलेट नकली सोने का बरामद हुआ।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!