अपना उत्तराखंड

Haridwar: शराब ठेके से चोरी मामले में पुलिस की पकड़ में आयी अय्याश और भूरे खान की जोड़ी, नगदी भी बरामद

Spread the love

हरिद्वार। दिनांक 17फरवरी की सुबह सचिन दिवाकर पुत्र गंगाराम निवासी कनखल हरिद्वार द्वारा अपनी लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि बीती रात किसी अज्ञात चोर ने जगजीतपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पिछले गेट का ताला तोडकर दुकान के अन्दर काउन्टर में रखा बैग जिसमें लगभग 37000/- रूपये व कुछ दस्तावेज रखे थे, को चोरी कर लिया। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ थाना कनखल पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

घटना के शीघ्र खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस पास के डिजिटल साक्ष्य एकत्रित कर मैनुअल पुलिसिंग के जरिए रात को चलने वाले ई-रिक्शा चालको से भी पूछताछ की गयी तथा मुखबिर तंत्र एक्टिव किया गया। जुटाई गई सूचनाओं व बरामद एविडेंस की मदद से पुलिस टीम ने खोखरा तिराहा जगजीतपुर के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे से दो संदिग्ध को दबोचकर तलाशी ली गई तो एक बैग जिममें 37150/- रूपये, ठेके से सम्बन्धित दस्तावेज एवं एक तमंचा 12 बोर बरामद हुआ।

पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए आरोपी 17 फरवरी को अपने जिले श्रीवस्ती से हरिद्वार आये थे तथा रात के समय घूमते हुए जगजीतपुर अग्रेजी शराब के ठेके के पास पहुँचे। पैसो की कमी के चलते दोनों ने ठेके की रैकी की और फिर पिछली तरफ ही सो गये। आधी रात को मौका पाकर दोनों ने पिछली तरफ बने दरवाजे का ताला तोडकर अन्दर काउन्टर से पैसो से भरे बैग चोरी कर लिया। आरोपी आज फिर किसी दूसरी दुकान में वारदात को अंजाम देकर रात में ट्रेन के जरिए श्रीवस्ती जाने की फिराक में थे। आरोपी अय्याश पूर्व में भी मुम्बई थाना शाहू नगर व थाना अम्बावली से चोरी के अपराध में जेल जा चुका है तथा अभी जमानत पर है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 बीएनएस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई।

पकड़े गए आरोपित-
अय्याश खान पुत्र जुमई खां निवासी बनकटी थाना हरदथ नगर ग्रन्ट जिला श्रीवस्ती उ0प्र0 22वर्ष

भूरे खान पुत्र गुलाब खान निवासी बनकटी थाना हरदथ नगर ग्रन्ट जिला श्रीवस्ती उ0प्र0 21 वर्ष

बरामदगी-
नगदी ₹37000/- के करीब
एक अद्द तमन्चा 12 बोर

पुलिस टीम-
उ0नि0 चरण सिंह
अ0उ0नि0 ललित अधिकारी
का0 प्रलव सिंह
का0 कुलदीप
का0 उम्मेद

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!