Haridwar: सिडकुल पेट्रोल पम्प पर लूट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 3900 रुपए बरामद

सिडकुल। 15 मार्च को राजेंद्र अग्रवाल पुत्र स्व. ओमप्रकाश, निवासी 81-वी, बिलेश्वर कॉलोनी, कोतवाली नगर, जनपद हरिद्वार ने थाना सिडकुल में शिकायत देकर बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने उनके पेट्रोल पंप पर नियुक्त कर्मचारी रामचंद्र के साथ मारपीट की तथा उसकी जेब से ₹5500/- लूट लिए। इसके अलावा, आरोपियों ने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ भी की। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सिडकुल में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा थानाध्यक्ष सिडकुल की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। टीम को जल्द से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी और घटना के खुलासे के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा मैनुअल व इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विलांस की माध्यम से जानकारी जुटाई गई तथा पुलिस टीम ने रावली महदूद तिराहा के पास घेराबंदी कर तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया।
उनके पास से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा ₹3900/- बरामद किए गए। पूछताछ के दौराऩ आरोपियों ने अपने नाम अंकित पुत्र मेघराज निवासी ग्राम मोहनपुर गुर्जर, थाना रामपुर मनिहारान, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश उम्र: 25 वर्ष हाल निवासी: नरेंद्र कुमार पुत्र श्याम पाल महादेवपुरम, सिडकुल, हरिद्वार, पंकज कुमार पुत्र गिरजा शंकर निवासी करियापुर डेरापुर, थाना अमराहट, जिला कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश उम्र: 24 वर्ष हाल निवासी: उपरोक्त व मनीष कुमार पुत्र गिरजा शंकर निवासी करियापुर डेरापुर, थाना अमराहट, जिला कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश उम्र: 20 वर्ष हाल निवासी: उपरोक्त बताए l
*बरामदगी-*
मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी
मोटरसाइकिल नंबर यूपी 11एएल -8917
रुपये: ₹3900
*पुलिस टीम-*
मनोहर सिंह भंडारी – थाना अध्यक्ष, सिडकुल, हरिद्वार
उप-निरीक्षक अनिल बिष्ट
हेड कांस्टेबल संजय तोमर
कांस्टेबल सुनील कुमार