Haridwar: बाइक की चाबी न देने पर पति ने की थी पत्नी की हत्या, पति इरशाद गिरफ्तार

बुग्गावाला। 15 मार्च को इशरार पुत्र फक्कर निवासी रसूलपुर कला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ.प्र. की तहरीर पर इरशाद व 9 अन्य के खिलाफ वादी की बहन इशराना को दहेज के लिये प्रताड़ित कर मारपीट करने व इस मारपीट के कारण उक्त विवाहिता की मृत्यु हो जाने के आरोप में थाना बुग्गावाला पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
घटना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मृतका का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव को अन्तिम संस्कार हेतु मृतका के परिजनों को सुपुर्द किया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा वारदात कर मौके से फरार हत्या के मुख्य आरोपी पति एवं अन्य आरोपित की गिरफ्तारी एवं घटना के शीघ्र अनावरण के संबंध में दिए गए निर्देश पर गठित पुलिस टीमों द्वारा आरोपित की तलाश शुरु की। सक्रिय मुखबिर तन्त्र की मदद से पुलिस टीम ने 17 मार्च को कुड़कावाला तिराह पर बाहर भागने की फिराक मे खड़े इरशाद को जाल बिछाकर दबोचा लिया।
*पुलिस टीम-*
प्रभारी निरीक्षक भगवान महर
अ0उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह
हे0का0 गोपाल कुमार
कानि0 हरिओम