राष्ट्रीय

Roorkee: सीएसआईआर-सीबीआरआई में पुष्प प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र के महत्व को किया रेखांकित

Spread the love

रुड़की। सीएसआईआर-सीबीआरआई ने पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन 2025 एक भव्य आयोजन रहा, जिसमें प्रकृति प्रेम, रचनात्मकता और सामुदायिक सौहार्द्र का अद्भुत संगम देखने को मिला।

मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर करुण प्रताप सिंह, कमांडेंट बीईजी, तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निधि सिंह, निदेशक, परिवार कल्याण संगठन, रुड़की सैन्य स्टेशन का औपचारिक स्वागत सीबीआरआई निदेशक द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का ससंचालन डॉ. चन्दन स्वरूप मीना ओर श्री अमन जी द्वारा किया गया ।

सीबीआरआई निदेशक ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र के महत्व को रेखांकित किया, जबकि मुख्य अतिथि ने शहरी परिदृश्य में हरित विकास को बढ़ावा दिए जाने के बारे में बताया ओर इसका महत्व भी बताया। इसके पश्चात, मुख्य अतिथि एवं श्रीमती निधि सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और उन्होंने पुष्प प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन किया। सभी अतिथियों ने पुष्प प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जहां विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे पुष्पों और रचनात्मक बागवानी के शानदार नमूने प्रदर्शित किए गए।

इसके उपरांत, पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित किया गया। श्रीमती मनीषा बत्रा (रुड़की विधायक की धर्मपत्नी), श्रीमती अनीता अग्रवाल (रुड़की मेयर), श्रीमती हेमा पंत (आईआईटी रुड़की निदेशक की धर्मपत्नी), श्रीमती पूर्णिमा परिदा और श्रीमती सारला श्री ने विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर सीबीआरआई परिवार के बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रस्तुति, श्रीमती प्रियंका द्वारा गीत गायन और रोचक क्विज भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन एस के नेगी ओर डॉ.  डी. पी. कानूनगो जी ने किया।

जिसके बाद डॉ. लीना ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में, राष्ट्रीय गान की सामूहिक प्रस्तुति ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!