अपना उत्तराखंड
Haridwar: अमरजीत फिर बने कोतवाली गंगनहर के प्रभारी निरीक्षक, रितेश शाह बने कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक, देखें लिस्ट…..

हरिद्वार l उत्तराखंड प्रदेश सरकार द्वारा लगातार बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में स्थानांतरण का कार्य जारी है l कई अधिकारियों को प्लेन से पहाड़ पर भेजा जा चुका है वहीं कई अधिकारी को इधर से उधर किया गया है l आज भी पुलिस विभाग में कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है जिसमें अमरजीत सिंह को फिर गंग नहर कोतवाली का जिम्मा सौंपा गया हैl वही रितेश शाह को कोतवाली नगर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है इसके साथ ही कलियर, झबरेड़ा, हरिद्वार, पथरी में भी थाना अध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षक में फेरबदल किया हैl