राष्ट्रीय

Dehradun: लूट की घटना का 24 घण्टे में खुलासा, घटना को अंजाम देने वाले 2 मुख्य आरोपी सहित 4 गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। 23 मार्च 2025 को इमरान अहमद पुत्र बाबू निवासी अशोक विहार लोनी गाजियाबाद उ0प्र0 ने थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि वह शिव कुमार गुप्ता जी की टैक्सी कार स्विफ्ट डिजायर एचआर 67ई 1501 चलाता है। 22 मार्च 2025 को वह उपरोक्त गाडी की उबर के माध्यम से हुई बुकिंग में 02 सवारियों को पानीपत हरियाणा से रायपुर देहरादून लेकर आया था, जब वह दोनों सवारियों को लेकर रायपुर पहुंचा तो दोनों सवारियों द्वारा पिस्टल दिखाकर उससे उसकी कार लूट ली और मौके से फरार हो गए। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में तत्काल लूट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही थाना रायपुर तथा एसओजी की अलग अलग टीमो का गठन किया गया। गठित टीमो द्वारा घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों व अन्य स्थानों पर लगभग 40 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, साथ ही पूर्व में लूट के घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त गणों का सत्यापन कर उनके अध्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई तथा घटनास्थल के आसपास रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन की कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा आज मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर घौडा फैक्ट्री बालावाला के पास से 04 अभियुक्तो दीपक मालिक, रौनक गहलावत, विनय कुमार और धर्मवीर को घटना में लूटी गयी कार के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 पिस्टल, 5 जिन्दा कारतूस, एक देशी तमंचा मय 2 कारतूस व 2 खुकरी बरामद की गयी। पूछताछ में अभियुक्त दीपक मलिक व रौनक द्वारा बताया कि देहरादून में पूर्व से रह रहे अभियुक्त धर्मवीर व विनय ने उन्हे देहरादून में एक बडी वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया था और साथ में पिस्टल लाने को भी कहा था।

उनकी देहरादून में बुकिंग पर लायी गयी गाड़ी को लूटकर उससे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने तथा वापस भागने की योजना थी। अभियुक्त धर्मवीर तथा विनय द्वारा बताया गया कि देहरादून में ब्याज का काम बहुत अच्छा है तथा ब्याज पर 10-15% मुनाफा आसानी से मिल जाता है। उनके जानने वाले देवेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ सोनू भारद्वाज व हरीश शर्मा उर्फ मोनू भारद्वाज द्वारा भी उक्त काम में काफी अच्छी कमायी करके अच्छी प्रोपर्टी जोड़ी गयी है, दोनो भाई पूर्व में रायपुर क्षेत्र में हुई हत्या की घटना में जेल गए थे, जिनमे से एक वर्तमान में जमानत पर बाहर आया है, अभियुक्तों की योजना लूट में मिली धनराशि से देहरादून में उक्त दोनों व्यक्तियों के साथ मिलकर ब्याज का धंधा चलाने की थी, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो सके, इसके लिए दोनो अभियुक्तों ने अपने दो अन्य साथियों को हरियाणा से देहरादून बुलाया था, जिनके माध्यम से वह देहरादून में लूट की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!