Haridwar: पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी, फिर कई उप निरीक्षक इधर से उधर देखें लिस्ट……

रुड़की। पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी हैl एसएसपी हरिद्वार द्वारा एक बार फिर जिले ने बड़ा फेरबदल किया है। एक बार फिर से तबादला सूची जारी की जिसमें कई महिला और पुरुष उप निरीक्षको को इधर से उधर किया गया है।
जारी सूची के अनुसार उप निरीक्षक विनय कुमार थपलियाल को पुलिस लाइन से कोतवाली रुड़की, ऋषिकांत पटवाल कार्यालय एसपी सिटी से कोतवाली नगर, प्रदीप राठौर को एसआईएस शाखा से कोतवाली रुड़की, प्रदीप कुमार को एसपी देहात कार्यालय से कोतवाली मंगलौर, सीमा आर्या को थाना खानपुर से थाना बाहदराबाद, कल्पना शर्मा को थाना बाहदराबाद से थाना खानपुर, रेखा पाल को कोतवाली गंगनहर से एसपी देहात कार्यालय, प्रीति तोमर को कोतवाली मंगलौर से कोतवाली रुड़की, नीलम को थाना बाहदराबाद से कोतवाली मंगलौर, राजेश कुमारी को एएच टीयू हरिद्वार से महिला हेल्प लाइन हरिद्वार, विजय सिंह को थाना खानपुर से कोतवाली रानीपुर और बालम सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली रुड़की भेजा गया है।