Roorkee: आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर के नवनिर्मित ‘‘केशव भवन’’ का हुआ भव्य लोकार्पण

रुड़की l आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर, दिल्ली रोड़, रुड़की के नवनिर्मित ‘‘केशव भवन’’ का भव्य लोकार्पण समारोह हर्षोल्लास एंव सुन्दर तथा मंत्रमुग्ध कर देने वाली सांस्कृतिक संगीतमयी प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ।समारोह का शुभारम्भ यज्ञ संस्कृताचार्य विवेक पाण्डेय एवं योगेश शास्त्री द्वारा सम्पन्न कराया गया। वेदऋचाओं से गुंजायमान नवीन परिसर का लोकार्पण एवं पूज्य पदमश्री डॉ. आनन्द स्वरूप आर्य की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि राजकुमार मटाले अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) विशिष्ट अतिथि डोमेश्वर साहू क्षेत्रीय संगठन मंत्री (विद्या भारती प0उ0प्र0 क्षेत्र), डॉ. शैलेन्द्र प्रान्त प्रचारक (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) विद्यालय अघ्यक्षा श्रीमती कौशल्या देवी आर्या, डॉ विजय पाल (प्रदेश निरीक्षक), उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ, प्रबन्धक डॉ. रजत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा, सहप्रबन्धक दिनेश पंवार, कर्नल रविन्द्र बंसल द्वारा किया गया।
तत्पश्चात अतिथियों द्वारा माँसरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। विद्यालय कोषाध्यक्ष सीए. सतीश शर्मा ने अतिथियों का परिचय कराते हुए कहा कि आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु निरन्तर शैक्षिक, बौद्धिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का भव्य आयोजन कर विद्यालय के नौनिहालोे को उच्च कोटि की शिक्षा के साथ साथ भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत, विचारों एवं संस्कारों की शिक्षा देने का अपना दायित्व पूर्ण निष्ठा के साथ निभा रहा है।
विद्यालय के प्रबन्धक डॉ रजत अग्रवाल ने विद्यालय आख्या प्रस्तुत करते हुए विद्यालय उपलब्धियों, प्रगति एवं आगामी योजनाओं के बारे में बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार मटाले अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख ने अपने आशीर्वचनों में कहा बसंतरुपी उत्साह पूर्ण व्यवहार हमारे कार्यों में आना चाहिये जैसे- भगत जी, आजाद जी और हेडगेवार जी के जीवन में आया। विद्या की उपासना कर ज्ञान के योग्य पात्र बने। ज्ञान प्राप्त कर छात्र-छात्राओं को उस ज्ञान और विद्या का उपयोग समाज और राष्ट्रहित में करना चाहिये। छात्र जीवन में अनुशासन का महत्वपूर्ण स्थान है, विद्या मन्दिर और शिशु मन्दिर अपने सार्थक समन्वय से भारत देश द्वारा युग परिवर्तन में सक्षम है। विद्यालय के क्रियाकलापों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के समय में छात्र-छात्राओं को उच्च कोटि की शैक्षिक व्यवस्था के साथ साथ उत्तम चरित्र निर्माण, संस्कृति, संस्कार और राष्ट्र की सेवा करने वाली शिक्षा देने की आवश्यकता है जिसका निर्वाह आनन्द स्वरुप आर्य की प्रबन्ध समिति के सहयोग, ओजस्वी प्रधानाचार्य के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विद्यालय के समस्त आचार्यों एवं आचार्याओं द्वारा किया जा रहा है। विद्यालय में प्रवेश करते ही असीम आनन्द की अनुभूति होती है।
डोमेश्वर साहू ने अपने उद्बोधन में कहा संघ प्रेरणा से सिंचित विद्या भारती के विद्यालय वर्तमान समय में अपनी शिक्षा प्रणाली से ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का निर्माण कर रहे है जो उत्तम शिक्षा के साथ साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वाह कर इस देश को नयी दिशा और दशा देने में सक्षम है जिससे भारत वर्ष का नाम सम्पूर्ण दुनिया में गुंजायमान होगा। डॉ. शैलेन्द्र जी ने कहा कि चरित्रवान बच्चें ही देश की निधि है इसके लिये छात्रों को चाहिये कि शुरु से ही अपने जीवन में ज्ञान, योग व संस्कृति की शिक्षा को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें। प्रत्येक छात्र का कर्तव्य है कि अपनी गौरवमयी संस्कृति व इतिहास को जाने और महापुरुषों से प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन में चरित्रार्थ करें।
कार्यक्रम में विद्यालय उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ जी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबन्ध समिति विद्यालय की प्रगति एवं छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु हर सम्भव प्रयत्न कर अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करती रहेगी सांस्कृतिक आयोजनों में नर्सरी समूह के नन्हें-मुन्नों के द्वारा प्रस्तुत हमारा पर्यावरण की भावपूर्ण प्रस्तुति को खूब सराहा गया। गंगावतरण की संगीतमयी प्रस्तुती ने उपस्थित अतिथियों को भाव विभोर कर दिया।
भक्ति पूर्ण संगीतमयी गणेश वन्दना की भक्तिमयी प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाट्य प्रस्तुति अहिल्याबाई होल्कर एवं योग शारीरिक पदर्शन ने भी जमकर तालियाँ बटोरी। पूरे विद्यालय भवन को विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से बनाये सुन्दर चित्रों, कलाकृतियों एवं आकर्षक रंगोली से सजायाl कार्यक्रम का संचालन विद्यालय छात्रारेणुका, कुमुद, अनन्या, संगीता, सताक्षीछात्र देव, लक्ष्य,एवं रघुनन्द ने संयुक्त रूप से कियाl कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत एवं पूर्णता मंत्र के साथ सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में रुड़की नगर के गणमान्य व्यक्ति, शिक्षाविद, उपप्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह मटियानी, भवन प्रभारी जसवीर सिंह पुंडीर, भवन प्रभारी श्रीमती शमा अग्रवाल, आनन्द कुमार, सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।