Roorkee: नाबालिक के साथ दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुड़की। कोतवाली गंगनहर रुड़की निवासरत मुकदमा वादी द्वारा लिखित सूचना दी कि 24 अप्रैल को जब वादी अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने के लिए घर से बाहर थे तो समीर पुत्र स्वर्गीय सलीम निवासी ग्राम सालियर सालापुर निकट कब्रिस्तान कोतवाली गंगनहर तथा अरशद पुत्र शकील निवासी उपरोक्त द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री को उसके आधार कार्ड में उम्र बढ़वाकर उसे कंपनी में नौकरी लगाने के बहाने अपने घर पर बुलाकर अभियुक्त समीर तथा अभियुक्त अरशद द्वारा मुकदमा वादी की पुत्री को चाकू दिखाकर उसे रुड़की होटल में ले जाकर दोनों अभियुक्तों द्वारा नाबालिक पीड़िता के साथ बारी-बारी कई बार कुकर्म करना तथा किसी को बताने पर पीड़िता के भाई तथा पीड़िता को जान से मारने की धमकी देना तथा दिनांक 25.04.2025 को समीर के बड़े भाई द्वारा पीड़िता को उसके घर के पास छोड़कर भाग जाने के संबंध में कोतवाली गंग नहर पर मुकदमा पोक्सो अधिनियम में पंजीकृत किया गया। उक्त गंभीर घटना की सूचना उच्चाधिकारीगणों को दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर को तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमो का गठन कर थाना क्षेत्र में मामूर मुखबिर खास को भी तलब कर उचित हिदायत देकर रवाना किया गया।
परिणाम स्वरूप पुलिस टीम में नियुक्त उप निरीक्षक करुणा रोकली, कांस्टेबल अजय बिष्ट, कांस्टेबल मनमोहन सैनी द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त समीर पुत्र स्वर्गीय सलीम तथा अभियुक्त अरशद पुत्र शकील निवासीगण ग्राम सालियर सालपुर निकट कब्रिस्तान कोतवाली गंग नहर जिला हरिद्वार को स्वामी विवेकानंद कॉलेज जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही जारी है। अभियुक्तगण को न्यायालय पेश किया जाएगा।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
समीर पुत्र स्वर्गीय सलीम
अरशद पुत्र शकील निवासीगण ग्राम सालियर सालपुर निकट कब्रिस्तान कोतवाली गंग नहर जिला हरिद्वार
*पुलिस टीम*
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह
उप निरीक्षक करुणा रोकली
कांस्टेबल अजय बिष्ट
कांस्टेबल मनमोहन सैनी