Roorkee: मदरहुड आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल रुड़की में ऑनलाइन योग क्विज का आयोजन

रुड़की। मदरहुड आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, रुड़की में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं 100 दिवसीय काउंटडाउन कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 16 मई 2025 को ऑनलाइन योग क्विज का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया, जिसमें काॅलेज के सभी विभागों से कुल 212 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें से 120 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। काॅलेज महानिदेशक प्रो. (डॉ.) नरेंद्र शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन योग क्विज से छात्र-छात्राओं में ज्ञान-संवर्द्धन होता है साथ ही साथ भारतीय ज्ञान परम्परा से जुड़ने का मौका भी प्राप्त होता है।
योग क्विज हेतु प्रश्नावली को प्रो. (डॉ. ) ओमनारायण तिवारी, योग विभाग, श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून के सहयोग से तैयार किया गया था। ऑनलाइन क्विज को सचिन कुमार द्वारा तैयार किया गया। प्रधानाचार्य डा. मयंक जैन ने कहा कि हमारे क्षेत्र में ऑनलाइन प्रणाली सभी के सुलभ, आसान एवं कम खर्च वाली तकनीकि हैंय इसका उपयोग हमें ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए।
आज हमने ऑनलाइन माध्यम से योग क्विज सम्पन्न किया जिससे छात्र-छात्राओं में मनोबल एवं दृढ़ इच्छा शक्ति का विकास होगा। छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट आॅनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराये गये।मेडिकल काॅलेज एवं हास्पिटल स्तर पर डॉ. रितेश कुमार (समन्वयक), सचिव डॉ. मोनिका चैाधरी एवं डाॅ. नितिन रहें। सभी विभागीय समन्वयकों एवं शिक्षकों द्वारा आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई गई। डा.कार्तिक नायडु, चीफ एडमिन एवं हेमन्त कपूर, आई०टी०हैड ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया जिससे यह कार्यक्रम सफल हुआ।