अपना उत्तराखंड

Roorkee: चोरी हुआ 45 लाख का ट्रक (डम्फर) पुलिस ने किया बरामद, फरार चोरों की तलाश जारी

Spread the love

रुड़कीl 26 मई 2025 को सुनील पुत्र रामकिशन निवासी जौरासी तहसील समालखा जिला पानीपत हरियाणा की तहरीर बावत किसी अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर के बाहर खडे ट्रक ( डम्फर)संख्या -एचआर-69एफ-3669 (12 टायरा) को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0स0 217/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर घटना की गंम्भीरता को देखते हुये विवेचना व.उ.नि. अजय शाह के सुपुर्द हुई ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रमीण रूडकी, क्षेत्राधिकारी महोदय रूडकी द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता अपराधियों/संदिग्ध व्यक्तियों/असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उच्चाधिकारीगणों के आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा मामले की गंम्भीरता को देखते हुये तत्काल अलग-अलग टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही हेतु अन्दर क्षेत्र व गैर राज्य रवाना किये गये ।

पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि जो डन्फर आज सुबह चोरी हुआ था उसे मैने भगवानपुर-छुटमलपुर की तरफ जाते देखा है इस सूचना पर व.उ.नि. अजय शाह मय हमराहीयान कर्मगणों के मुखबीर के बताये अनुसार भगवानपुर-छुटमलपुर की ओर रवाना हुये जब हम कर्मगण माल-मुल्जिमान की तलाश करते हुये जा रहे थे तो एक डम्पर तेज गति से भगवानपुर-छुटमलपुर की तरफ जाता दिखाई दिया जो मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का डम्पर प्रतीत हुआ पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुये रुकने का इशारा किया, लेकिन अज्ञात चोर द्वारा वाहन को तेजी से भगाया गया पुलिस टीम द्वारा डम्पर का पीछा करने लगे तो अभियुक्तगणो द्वारा मण्डावर के पास ओम श्री ढाबा के पास निकट क्वांटम यूनिवर्सिटी के ठीक सामने की ओर उक्त डम्पर को सड़क से नीचे रेतीली मिट्टी में डाल दिया।

जिसमें 2 व्यक्ति ट्रक छोड़कर सड़क किनारे लगे आम के बाग की ओर भाग गये। पुलिस टीम द्वारा चोरी हुये रेतीले मिट्टी में फंसे ट्रक को चैक किया गया तो ट्रक पर नम्बर प्लेट HR69F3669 लगी है। चैसिस न. MAT569002R3E 14222 व इंजन न0 B67B6200D03142E64383505 है। जो कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित है को बरामद किया गया । वाहन चोरों की तलाश की जा रहीं है ।

*पुलिस टीम*

1-आर0के0 सकलानी (प्रभारी निरीक्षक गंगनहर)

2-व0उ0नि0 अजय शाह

3-अ0उ0नि0 मनीष कवि

4-कानि0 प्रभाकर थपलियाल

5-कानि0 1136 पवन नेगी

6-कानि0 570 अर्जुन संह

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!