Laksar: गोलीकांड मामले में 24 घंटे के भीतर नाबालिक सहित 2 आरोपित दबोचे, 2 तमंचे और 2 कारतूस बरामद

विवाद के बाद सरेआम की थी फायरिंग और मौके से हो गए थे फरार
लक्सर। 27 मई 2025 को भिक्कमपुर लक्सर निवासी महिला ने कुछ युवकों पर अपने बेटे मोहित से गाली गलोच करना व जान से मारने की नियत से फायर करने के संबंध में शिकायत दी। उपरोक्त मोहित छाती पर गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया था। प्राप्त शिकायत पर कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना पर कड़क प्रतिक्रिया देते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा लक्सर कोतवाली को जल्द घटना के अनावरण एवं आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए गए। उक्त निर्देश पर गठित की गई पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ शुरु की गई। घटना के दिन से ही लगातार सम्भावित ठिकानों पर दबिश देते हुए पुलिस टीम ने घटना में संलिप्त बाल अपचारी सहित 02 आरोपियों को वारदात के दौरान इस्तेमाल किए गए 02 तमचों व 02 जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए भी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
विवरण आरोपित-
बाल अपचारी
रजत पुत्र देवपाल उर्फ बबलू निवासी ग्राम भिक्कमपुर लक्सर हरिद्वार
घायल युवक का विवरण-
मोहित कुमार पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम भिक्कमपुर लक्सर