Roorkee: हमारा परिवार संस्था द्वारा निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर आयोजित

रुड़की। “हमारा परिवार” संस्था द्वारा समाज सेवा की भावना को समर्पित एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत आज नगर में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्घाटन थाना अध्यक्ष आर. के. सकलानी द्वारा किया गया, जिन्होंने संस्था की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में सहायक होते हैं। शिविर में उपस्थित संस्था के संरक्षक अजीत सिंह ने कहा कि रक्तदान से न केवल किसी की जान बचाई जा सकती है बल्कि यह दान करने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है।
उन्होंने समाज से अधिक से अधिक लोगों को इस पुण्य कार्य में भाग लेने की अपील की। नगर अध्यक्ष पूजा नंदा ने रक्तदान के वैज्ञानिक व सामाजिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नियमित रक्तदान से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और यह हृदय रोग जैसी समस्याओं से भी बचाता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आगे आकर समाज सेवा में योगदान दें।
इस अवसर पर 65 यूनिट रक्त दान किया गया, रक्त दान करने वाले कुशल मिगलानी, कांस्टेबल लाल सिंह, वरुण सोई, एडवोकेट अजय, सुधीर चौधरी,कर्नल विशाल रोशियान, अमित अग्रवाल ,स्टेट बैंक से अंकुश ,डॉ गौरव वर्मा, आदि रक्त वीरों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह लेकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर समाजसेवी पूजा गुप्ता, भाजपा नेता पवन तोमर, चतरसेन,धीर सिंह, एडवोकेट नवीन जैन, एडवोकेट अजय, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री दिलीप मेहंदी रत्ता, पारस सोई,कुशल मिगलानी, रेखा निरवाल,राजेश निरवाल, , मंडल उपाध्यक्ष सुधीर चौधरी, अनुज अत्रे भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सभी गणमान्य अतिथियों ने शिविर का निरीक्षण किया एवं संस्था की कार्यप्रणाली की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर न केवल जरूरतमंदों के लिए सहायक होते हैं, बल्कि समाज में सेवा की भावना को भी प्रबल करते हैं। शिविर में सैकड़ों लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर लाभ उठाया, वहीं अनेक युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
संस्था की टीम, चिकित्सकों और स्वयंसेवकों ने पूरी तत्परता से शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। अंत में संस्था की ओर से सभी अतिथियों, चिकित्सकों एवं रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने का संकल्प लिया गया