अपना उत्तराखंड

Nainital: चोरी, नकबजनी, चैन स्नैचिंग, एवं लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, चोरी के लाखों के आभूषण, मोबाईल और मोटरसाईकिले भी बरामद

Spread the love

नैनीताल। विगत महिनों में हल्द्वानी और मुखानी क्षेत्र में अज्ञात लोगों द्वारा चोरी, नकबजनी, चैन स्नैचिंग एवं लूट की अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया गया। जिस संबंध में दोनों थानों में विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए।

उपरोक्त मामलों में संज्ञान लेते हुए प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी एवं नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी को टीम गठित कर पंजीकृत अभियोगों के सफल अनावरण करते हुए संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी तथा संपत्ति की शत प्रतिशत बरामदगी करने के निर्देश दिए गएl

एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा सीओ सिटी हल्द्वानी के निकट पर्यवेक्षण में उपरोक्त थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर घटनाओं की ग्रैविटी के अनुसार सीसीटीवी का अवलोकन तथा मुखबिर मानूर कर अलग-अलग स्थानों में रवाना किया गया। पुलिस / सीसीटीवी टीम द्वारा अथक प्रयासों से उपरोक्त थानों में दर्ज मामलों में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए चुराए / लूट के सामान तथा मोटरसाइ‌किले की बरामदगी की गई।

घटनाओं का विवरण एवं बरामदगी

हल्द्वानी क्षेत्र में दिनांक-27.05.2025 को रामलीला ग्राउण्ड के पास से मोटर साईकिल चोरी करने के सम्बन्ध में थाना हल्द्वानी पर पंजीकृत अभियोग में एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबर यूके 04डब्लू 3607

हल्द्वानी क्षेत्र में दिनांक-28.05.2025 को सीएमटी कॉलोनी टीपी नगर के पास महिला के साथ हुई चैन स्नैचिंग की घटना के सम्बन्ध में थाना हल्द्वानी पर पंजीकृत अभियोग में एक माला जिसमें पीली धातु का एक लॉकेट

मुखानी क्षेत्र में दिनांक-30.05.2025 को रूप नगर चौराहे के पास से व्यक्ति के साथ मोबाइल लूट की घटना के सम्बन्ध में थाना मुखानी पर पंजीकृत अभियोग में एक मोबाइल टेक्नो स्पार्क कंपनी व दिनांक: 28.05.2025 को लूटा गया एक अन्य मोबाइल मोटोरोला कम्पनी बरामद

मुखानी क्षेत्र में महिला से हुई चैन स्नैचिंग के सम्बन्ध में थाना मुखानी पर पंजीकृत अभियोग में एक माला जिसमें पीली धातु का लॉकेट व चार पीली धातु के दाने

उपरोक्त मामलों में संलिप्त गिरफ्तार अभियुक्त

मोहम्मद उमेर पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी गौजाजाली उत्तर उजाला हिमालयन स्कूल के पास कोतवाली हल्द्वानी हाल पता ग्राम रिक्षा थाना देवरनिया जिला बरेली उम्र 22 वर्ष को भाखडा पुल के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध बनभूलपुरा में भी 02 अन्य अभियोग दर्ज हैं।

घटनाओं का विवरण एवं बरामदगी

हल्द्वानी क्षेत्र में दिनांक-12.05.2025 को बजवालपुर टीपी नगर में स्थित घर से नकबजनी की घटना के सम्बन्ध में थाना हल्द्वानी पर पंजीकृत अभियोग में पीली धातु के एक जोड़ी शुनके, सफेद धातु के पायल 06 जोड़ी, सफेद धातु की अंगूठी 03 अदद, सफेद धातु के विछुए 04 जोड़ी

मुखानी क्षेत्र में दिनांक-20.04.2025 को भरतपुर कमलुवागांजा में स्थित घर से नकबजनी की घटना के सम्बन्ध में थाना मुखानी पर पंजीकृत अभियोग में पीली धातु का एक हार, 02 नथ, पीली धातु के 02 मांग टीका, एक जोड़ी झुमके और एक जोड़ी टॉप्स, एक अंगूठी पीली धातु का एक पेंडल व दो दाने मंगलसूत्र

मुखानी क्षेत्र में दिनांक-08.05.2025 को दिवान विहार कठधरिया में स्थित घर से नकबजनी की घटना के सम्बन्ध में थाना मुखानी पर पंजीकृत अभियोग में पीली धातु का एक मंगलसूत्र का पेंडल, कान के टॉप्स एक जोडी सफेद धातु के दो जोड़ी हाथ के धागुले

मुखानी क्षेत्र में दिनांक 02.03.2025 को गीतांजलि लेन, हिम्मतपुर मल्ला में स्थित घर से नकबजनी की घटना के सम्बन्ध में थाना मुखानी पर पंजीकृत अभियोग में पीली धातु की चेन व एक हार पीली धातु, 02 रिंग (महिला) व एक रिंग (पुरुष) पीली धातु का एक पेंडल, एक जोडी झूमके सफेद धातु की एक जोड़ी पायल दो रिंग, एक जोड़ी बिछुआ

आपराधिक इतिहास

अभियुक्त अशरफ के विरूद्ध जनपद उधमसिंह नगर में 24 अभियोग, उ०प्र० के जनपद पीलीभीत व बरेली में नकबजनी, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर के 10 अभियोग

अभियुक्त अकील अहमद के विरूद्ध जनपद उधमसिंह नगर में 14 अभियोग, उ.प्र. के जनपद पीलीभीत व बरेली में नकबजनी आम्र्स एक्ट व गैंगस्टर के 11 अभियोग दर्ज हैं। उपरोक्त दोनों अभियुक्त हिस्ट्रीशटर भी हैं। अन्य अभियुक्तों के भी अपराधिक इतिहास ज्ञात किये जा रहे हैं।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!