Roorkee: आधे अधूरे लेआउट पर नियमावली के विरुद्ध बड़ा कमर्शियल निर्माण जारी, विभाग खामोश

रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी के खिलाफ जहां लगातार कार्रवाई जारी है वहीं कुछ निर्माणकर्ता विभाग की परवाह ना करते हुए लगातार धड़ल्ले से नियम कानून को ताक पर रखकर निर्माण करने में लगे हैं l
जी हां हम बात कर रहे हैं चंद्रपुरी रिक्शा स्टैंड के सामने हो रहे एक कमर्शियल निर्माण की l आपको बता दे की उक्त निर्माणकर्ता द्वारा आधे अधूरे लेआउट के चलते एक बड़ा निर्माण कर दिया गया है इतना ही नहीं उक्त निर्माण कर्ता द्वारा कोई सेट बैक छोड़ी गई है और ना ही कोई पार्किंग का स्थान दर्शाया गया है सवाल या खड़ा होता है कि यदि इसी तरह निर्माण होते रहे तो आने वाले समय में शहर वासियों को जाम की स्थिति से दो-चार होना पड़ेगा l
इस संबंध में जब विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त निर्माण की बाबत निर्माण कर्ता को नोटिस जारी कर दिया गया हैl सवाल यह खड़ा होता है कि क्या विभाग की कार्रवाई सिर्फ नोटिस तक ही जारी है क्योंकि लगभग दो मंजिल का निर्माण हो चुका है और विभाग ने अभी तक उक्त निर्माण की बाबत कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है l