अपना उत्तराखंड
Haridwar: आरोपी युवक ने इंस्टाग्राम में अपलोड की थी खिलौना पिस्तौल के साथ रील, युवक का पुलिस एक्ट में चालान, मांगी माफी, गलती न दोहराने का किया वादा

हरिद्वार। सोशल मीडिया यूजर राहुल कक्कड़ निवासी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर हाल शमशान घाट रोड खड़खड़ी कोतवाली नगर द्वारा नकली पिस्तौल के साथ इंस्टाग्राम में अपलोड किए गए वीडियो का हरिद्वार पुलिस ने संज्ञान लिया। पड़ताल में सामने आया कि अपलोड वीडियो में दिख रही पिस्टल खिलौना है।
पुलिस द्वारा चौकी खड़खड़ी पर आरोपी युवक को बुलाकर भविष्य के लिए चेतावनी देते हुए पुलिस एक्ट में चालान किया गया जिस पर अपनी गलती पर माफी मांगते हुए भविष्य में ये गलती न दोहराने का वादा किया।