अपना उत्तराखंड

Haridwar: हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अवैध प्लॉटिंग पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, कई अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर

Spread the love

हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण, हरिद्वार तहसील भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर अनधिकृत रूप से विकसित/विकसित की जा रही कॉलोनियों को प्राधिकरण की शाखा कार्यालय रूड़की की टीम द्वारा पुलिस बल के साथ ध्वस्त किया गया।

लावा रोड़, तहसील भगवानपुर में नीरज गोयल, विनोद थापा द्वारा लगभग 10 से 15 बीघा में विकसित की जा रही अनधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।

ईदगाह के पास चुडियाला रोड़, तहसील भगवानपुर मेें लगभग 35 से 36 बीघा क्षेत्रफल में श्री काका द्वारा विकसित की गयी अनधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।

आरआई से आगे सिसौना, भगवानपुर में मुनीर आलम द्वारा लगभग 30 से 32 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अनधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।

पुलस्तीय होटल के पीछे सिसौना भगवानपुर में अब्दुल रहमान द्वारा लगभग 12 से 13 बीघा क्षेत्रफल में अनधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।उक्त चारों अनधिकृत निर्माणकर्ताओं को प्राधिकरण द्वारा उत्तराखण्ड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास (संशोधित) अधिनियम 2013 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सुनवाई का पर्याप्त अवसर प्रदान किया गया।

अनधिकृत निर्माणकर्ताओं द्वारा आदेशों के अवहेलना करते हुए अनधिकृत निर्माण/विकास कार्य जारी रखा गया, जिसके उपरान्त नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। मौके पर अनधिकृत निर्माण/विकासकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अग्रेत्तर निर्माण/विकास कार्य न करें।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!