Dehradun: अवैध मादक पदार्थो के साथ गैंगस्टर/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्ता गिरफ्तार

कब्जे से लगभग 14 लाख से अधिक की 48 ग्राम अवैध स्मैक तथा स्मैक बिक्री से अर्जित रूपये 55,600 हुये बरामद
देहरादून। मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″ के विजन को साकार करने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। डोईवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर दूधली रोड, नैन्सी स्कूल के पास से महिला अभियुक्ता सोनी पत्नी स्व. प्रदीप कुमार को 48 ग्राम अवैध स्मैक तथा अवैध स्मैक की बिक्री से अर्जित किये गये 55600/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्ता के विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता शातिर नशा तस्कर है जिसके विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पर पूर्व मे भी गैंगस्टर एक्ट सहित मादक पदार्थ की तस्करी करने सम्बन्धी कई अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्ता सोनी कोतवाली डोईवाला की हिस्ट्रीशीटर है।
बरामदगी का विवरण
अवैध स्मैक – 48 ग्राम कीमल लगभग 14 लाख से अधिक
नगदी 55600/- रूपये (अभियुक्ता द्वारा अवैध स्मैक की बिक्री से अर्जित)