अपना उत्तराखंड

Haridwar: खड़खड़ी क्षेत्र में व्यवसायी गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पंजाब से 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

गोलीकांड में में सामने आया नंदू व मंजीत महल गैंग के बीच टकराव

हरिद्वार। दोजून.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि खडखडी सूखी नदी पुल के पास अज्ञात बाईक सवार व्यक्तियों द्वारा होटल व्यवसाय जो रोहतक हरियाणा का निवासी है को गोली मारी गयी। इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर जानकारी करते हुए घायल होटल व्यवसाय अरुण पुत्र सत्यवान निवासी सांपला रोहतक हरियाणा उम्र 25 वर्ष को स्थानीय पुलिस द्वारा उपचार हेतु इमेरजेन्सी अस्पताल में भर्ती किया गया।

उक्त प्रकरण के संबंध में घायल के पिता सत्यवान पुत्र जिले सिह निवासी गाव-सापंला थाना-सांपला जिला-रोहतक (हरियाणा) तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। गोलीकांड़ को लेकर गंभीर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा तत्काल नगर कोतवाली एवं सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम का गठन कर गठित टीम को प्रकरण का पूरा सच सामने लाने एवं आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश जारी किए गए।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर उ.प्र., अम्बाला, यमुनानगर हरियाणा, लुधियाना, फगवाडा पंजाब, हरियाणा, पंजाब तक के लगभग लगभग 1000 से अधिक सीसीटीवी को खंगाला तथा मुखविर तंत्र को अलर्ट कर इलैक्ट्रोनिक सर्विलान्स एवं उच्च दर्जे की सुरागरसी पतारसी के अथक प्रयास शुरु किए। लगातार दिन-रात की कसरत के दम पर आखिरकार हरिद्वार पुलिस ने आरोपी मानव हंस व गौरव कुमार को खोधडा रोड जिला फगवाडा पंजाब से दबोचने में कामयाबी हासिल की।

पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी मानव हंस व गौरव कुमार तथा फरार हिमांशु सूद व बॉबी तथा शम्मी खान नन्दू उर्फ कपिल सागवान गैंग के सदस्य है। नन्दू उर्फ कपिल वर्तमान मे लन्दन मे है । नंदू व मंजित महल गैंग मे आपस मे टकराव है क्योकिं मजित महल ने वर्ष 2016 मे नन्दू उर्फ कपिल सागवान के जीजा डाक्टर उर्फ सुनील की हत्या कर दी थी तब से दोनो गैंगो के बीच लगातार गैंगवार चल रहा है । मंजित महल गैंग का सदस्य गौरव उर्फ लक्की जोकि अभी वर्तमान मे झज्जर हरियाणा जेल मे बन्द है गौरव के मामा का लडका अरुण उर्फ सुखा इस केस में गौरव की कोर्ट मे पैरवी कर रहा है ।

इसी रंजिश के तहत नन्दू ने विदेश से अरुण की सुपारी अपने गैंग सदस्य हिमांशु सूद को दी थी। हिमांशु सूद पर पूर्व मे पंजाब मे काफी मुकदमे दर्ज है । इसी हत्या की प्लानिंग के तहत हिमान्शु को पिस्टल/वाहन इत्यादि उपलब्ध कराये गये थे । प्लानिंग के तहत हिमान्शु, बॉबी, गौरव मानव, व शम्मी खान ने मिलकर अरुण की जानकारी की व हिमान्शु, बॉबी, गौरव लुधियाना से 02 पिस्टल लेकर आये थे।

दिनांक 01.06.2025 रात को मानव हंस व शम्मी खान पंजाब से बाईक लेकर हरिद्वार आये थे ओर हिमान्शु ने पहले से ही होटल सन व्यू की फोटो भेजकर बताया था कि यहां कमरा लेना है फिर कुछ समय बाद हिमान्शु, बॉबी, गौरव टाटा नैकसोन कार से रुडकी तक आये थे। रुडकी से शम्मी खान बाईक से हिमान्शु, बॉबी को लेकर होटल सन व्यू आया था। यह 05 लोग आपस मे जंगी एप्प से सम्पर्क मे थे जिससे कॉल ट्रेस न हो।

दिनांक 02.06.25 को हिमान्शु, बॉबी, मानव बाईक से अरुण की रैकी कर रहे थे तथा शम्मी खान पैदल रैकी कर रहा था। हिमान्शु, बॉबी के पास पिस्टल था । घटना के दिन हिमान्शु ने अपने पिस्टल से अरुण पर फायर किया तो वह मिस्स फायर हो गया उसके बाद बॉबी ने अरुण पर गोली मारी । गोली मारने के बाद शम्मी खान ट्रेन से ओर मानव हंस, हिमान्शु, बॉबी उसी बाईक से वापस चले गये ।

पकड़े गए आरोपित-

मानव हंस पुत्र अजय कुमार निवासी हरगोविन्द नगर थाना सिटी फगवाडा जिला कपूरथला पंजाब उम्र-21 वर्ष

गौरव कुमार पुत्र लक्ष्मी दास निवासी बीडीओ बहराय नवांशहर पंजाब उम्र 28 वर्ष

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!